‘तुम्हारी मरी मां ने कहा सौरभ को मार डालो’… प्रेमी के हाथों मरवाने के लिए मुस्कान का कातिलाना खेल, पिता ने बेटी के लिए मांगी फांसी


मेरठ में पत्नी ने प्रेमी से मिलकर कराई पति की हत्या
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में बड़ा इनपुट सामने आया है. यह इनपुट सौरभ के सास-ससुर की ओर से आया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी मुस्कान की बेवफाई के बारे में सौरभ को पता था. वह यह भी जानता था कि मुश्कान किसी नशेड़ी के प्यार में है. बावजूद इसके, सौरभ की चाहत मुस्कान के प्रति कम नहीं हुई. 25 फरवरी को मुस्कान का बर्थडे था, इसलिए वह लंदन में अपना काम अधूरा छोड़ कर 24 को ही अपने घर आ गया था. लेकिन उसे क्या पता कि जिस पत्नी को वह अपनी जान से भी ज्यादा चाहता है, वहीं पत्नी उसकी जान की दुश्मन बन जाएगी.
मेरठ के एसपी सिटी ने भी प्रेस कांफ्रेंस में कुछ इसी तरह से वारदात का खुलासा किया है. कहा कि मुस्कान ने वारदात के तीन महीने ही साजिश रचनी शुरू कर दी थी. उसने अपने प्रेमी साहिल को समझा दिया कि उसकी मरी हुई मां ने अवतरित होकर सौरभ की हत्या के आदेश दिए हैं. एसपी सिटी के मुताबिक साहिल भूत प्रेत और आत्मा की बातों पर भरोसा करता था. इसलिए उसने मान भी लिया कि उसकी मरी हुई मां ने मुस्कान से ऐसा कहा होगा. एसपी सिटी के मुताबिक मुस्कान नवंबर महीने से ही किसी ऐसे स्थान की तलाश कर रही थी, जहां सौरभ की हत्या कर शव को छिपाया जा सके.
हाल ही में बाजार से खरीदा था चाकू
एसपी सिटी ने बताया कि मुस्कान को पता था कि सौरभ उसके जन्मदिन से पहले ही लंदन से लौट आएगा. इसलिए उसने तैयारी कर ली कि इस बार आते ही उसे रास्ते से हटा देना है. इसलिए कुछ दिन पहले ही उसने बाजार से चिकन काटने वाला चाकू खरीद लिया था. उसने बाजार से बेहोशी की दवाई भी पहले ही खरीद थी. उधर, साहिल के सास-ससुर यानी आरोपी पत्नी मुस्कान के माता-पिता ने भी अपनी बेटी को ही बदमाश बताया है.
पत्नी के लिए मां-बाप से भी रुसवाई
उन्होंने कहा कि सौरभ तो उसे जी जान से चाहता था. मुस्कान के लिए ही उसने अपने मां-बाप को छोड़ा और किराए का घर लेकर रहने लगा. यही नहीं, मुस्कान के लिए ही उसने मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ी और एक अन्य कंपनी में काम करने लगा. कहा कि उनकी बेटी की वजह से ही सौरभ के मां बाप ने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था. उन्होंने अपनी ही बेटी के लिए फांसी की मांग की है. कहा कि ऐसी बेटी को पैदा कर वह खुद शर्मिंदा हैं.