मनोरंजन

Rajesh Khattar Birthday Special Bollywood Actor Career Hollywood Films Serials Love Life Neelima Azeem Unknown Facts

Rajesh Khattar Unknown Facts: मायानगरी मुंबई में कुछ सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी आवाज के दम पर अलग पहचान बनाई. यकीनन आपका ध्यान बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन की तरफ गया हो, लेकिन आज हम बिग बी की कोई बात नहीं कर रहे हैं. दरअसल, आज हमारे फोकस में हैं बर्थडे बॉय राजेश खट्टर. 24 सितंबर 1966 के दिन दिल्ली में जन्मे राजेश अपने काम के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहे. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखाया, लेकिन अपनी आवाज से ज्यादा नाम कमाया. बर्थडे स्पेशल में हम आपको राजेश खट्टर की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 

इन फिल्मों में काम कर चुके राजेश

राजेश खट्टर के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1989 के दौरान टीवी सीरियल फिर वही तलाश से छोटे पर्दे पर पहला कदम रखा था. इसके बाद वह सीरियल जुनून, आहट, लेफ्ट राइट लेफ्ट, कुमकुम, सपना बाबुल का… बिदाई, बेहद और बेपनाह आदि में नजर आए. राजेश खट्टर बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी की झलक दिखा चुके हैं. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म सूर्यवंशम, डॉन, डॉन 2, द ट्रेन, हैलो डार्लिंग, खिलाड़ी 786, एक्शन जैक्सन, रेस 2 और ट्रैफिक आदि फिल्मों में काम किया है. 

हॉलीवुड की भी ‘आवाज’ बन चुके राजेश

बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ राजेश खट्टर शानदार वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं. वह अलग-अलग भाषाओं में डबिंग आर्टिस्ट का काम कर चुके हैं. आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि राजेश ने टॉम हैंक्स, जॉनी डेप, जैक ब्लैक, रॉबर्ट ब्राउनी जैसे हॉलीवुड के दिग्गज सितारों को अपनी आवाज दी है. दरअसल, वह आयरन मैन की आवाज बनने के साथ-साथ पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन के कैप्टन जैक स्पैरो, एक्स मैन के मैग्नीटो, द विंसी कोड में टॉम हैंक्स और घोस्ट राइडर में जॉनी ब्लेज के किरदारों को अपनी आवाज से सजा चुके हैं.

जब एक ही झटके में गंवा दिए साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये

आपको यह जानकर झटका लग सकता है कि राजेश खट्टर ने एक बार चंद ही पलों में साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये गंवा दिए थे. हुआ यूं था कि उन्होंने 500 मिलियन यूरो यानी करीब साढ़े हजार करोड़ रुपये की एक डील की थी. उन्हें उम्मीद थी कि वह दो दिन में ही 1500 मिलियन यूरो यानी करीब साढ़े 10 हजार करोड़ रुपये कमा लेंगे. हालांकि, डील के बाद उन्हें ठगी का पता चला. गौर करने वाली बात यह है कि ऐसा वाकया राजेश के साथ असल जिंदगी में नहीं, बल्कि फिल्म रेस 2 में हुआ था. 

निजी जिंदगी को लेकर भी बटोरीं सुर्खियां

राजेश खट्टर ने अपने काम के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां बटोरीं. दरअसल, उन्होंने मशहूर एक्ट्रेस नीलिमा अजीम से शादी की थी. दोनों करीब 11 साल तक साथ रहे और फिर अलग हो गए. राजेश के बेटे ईशान खट्टर भी फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बना रहे हैं. नीलिमा अजीम से तलाक के बाद राजेश खट्टर ने वंदना सजनानी को अपना हमसफर बनाया.

Parineeti Raghav Wedding Live: परिणीति-राघव की शादी में शामिल नहीं होंगी प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर सहित ये सेलेब्स करेंगे शिरकत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button