Ram Mandir: रामलला के बाद ‘राजा राम’, फिर होने जा रहा है प्राण प्रतिष्ठा समारोह

अयोध्या में एक बार फिर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल यानी साल 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया था. अब फिर इस विशेष आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह अगले महीने आयोजित होगा.
हालांकि बताया जा रहा है कि पिछले साल जो रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था, ये वाला उससे छोटा होगा. इसमें भगवान राम की स्थापना राजा की तरह की जाएगी. वहीं महीने के अंत में मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार या शाही दरबार स्थापित किया जाएगा. इस राम दरबार में जो प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी, उनको जयपुर के मुर्तिकार प्रशांत पांडे और उनकी टीम तैयार कर रही है.
राम दरबार में स्थापित की जाएंगी ये प्रतिमाएं
ये भी पढ़ें
हाल ही में प्रशांत और उनकी टीम ने श्रीराम के लंका को जीतकर वापस अयोध्या लौटने वाली राम दरबार की 20 प्रतिमाएं बनाई हैं. प्रतिमाओं के रंग-रोगन का काम आखिरी चरण में है. ये प्रतिमाएं 10 टन से ज्यादा अधिक मकराना के सफेद संगमरमर से तैयार की गई हैं. इनकी भव्यता देखते ही बनती है. इन प्रतिमाओं में भगवान राम और माता सीता सिंहासन पर बैठे होंगे. हनुमान जी उनके चरणों में बैठे होंगे. इसके अलावा लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न और अन्य देवी-देवाताओं की प्रतिमाएं भी भगवान राम के दरबार में होंगी.
माह के अंत तक पूरा होगा मंदिर परिसर के निर्माण काम
बता दें कि मंदिर निर्माण समीति का नेतृत्व कर रहे नृपेंद मिश्रा ने हाल ही में बताया था कि मंदिर परिसर के निर्माण का काम इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा. जबकि परिसर के दिवार का काम साल के अंत तक हो जाएगा. मंदिर मेंं अभी लगभग 20 हजार क्यूबिक पत्थर लगाया जाना शेष है. सभी प्रतिमाएं जो अंदर या बाहर हैं, 30 अप्रैल तक यहां आ जाएंगी. फिर सभी की स्थापना कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:प्रयागराज में भीषण हादसा: ड्राइवर ने बैक गियर पर डाला ट्रक, कुचल दिए तीन बच्चों समेत चार लोग