खेल

INDW Vs BANW India Women And Bangladesh Will Share Odi Trophy 3rd Match Tied Dhaka

India Women vs Bangladesh Women 3rd ODI: महिला क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज बराबरी पर खत्म हुई. सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. लेकिन यह टाई हो गया. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 225 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम भी 225 रन ही बना सकी. भारत के लिए हरलीन देओल ने 77 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि स्नेह राणा ने 2 विकेट झटके. सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने और दूसरा मैच भारत ने जीता था.

बांग्लादेश के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ओपनिंग करने आईं. मंधाना ने 85 गेंदों का पीछा करते हुए 59 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. शेफाली 3 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुईं. यास्टिका भाटिया 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. हरलीन देओल ने 77 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 108 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर कुछ खास नहीं कर सकीं. वे 14 रन बनाकर आउट हुईं.

दीप्ति शर्मा 1 रन बनाकर चलती बनीं. अमनजोत कौर ने 10 रन बनाए. स्नेह राणा और देविका वैद्य खाता तक नहीं खोल सकीं. जेमिमा रोड्रिग्ज अंत तक डटी रहीं. उन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए. मेघना सिंह आखिरी ओवर में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इस तरह मुकाबला टाई हो गया.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 225 रन बनाए. इस दौरान फरगाना हक ने शतक लगाया. उन्होंने 160 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन बनाए. फरगाना की इस पारी में 7 चौके शामिल रहे. शमीमा सुल्ताना ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन बनाए. सुल्ताना की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. कप्तान निगर सुल्ताना ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए. रितु मोनी 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. शोभना ने नाबाद 23 रन बनाए. उनकी पारी में 2 चौके शामिल रहे. 

यह भी पढ़ें : Lahiru Thirimanne Retires: लाहिरू थिरिमाने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर शेयर की इमोशनल पोस्ट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button