मनोरंजन

Shah rukh khan younger son Happy Birthday Abram Khan debut movie unknown facts

Happy Birthday Abram Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. कभी अपनी केकेआर टीम के लिए तो कभी अपनी फिल्मों के लिए लेकिन सोशल मीडिया पर उनका नाम चर्चा में रहता ही है. शाहरुख की बेटी सुहाना और बेटे आर्यन खान ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. लेकिन शायद ही आपको पता हो कि आर्यन और सुहाना से पहले शाहरुख के छोटे बेटे अबराम खान ने बॉलीवुड डेब्यू किया था.

जी हां, हम बात अबराम खान की कर रहे हैं जिन्हें हम सभी अक्सर शाहरुख के साथ स्पॉट करते हैं. लेकिन पहली बार अबराम शाहरुख के साथ एक फिल्म में डांस करते हुए नजर आए थे. उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार कमाई की थी.

कौन सी है अबराम खान की डेब्यू फिल्म?

27 मई 2013 को शाहरुख खान और गौरी खान अपने तीसरे बच्चे के माता-पिता बने थे. अबराम खान का जन्म सेरोगसी से हुआ और इस साल 27 मई को अबराम 11 साल के हो जाएंगे. ऐसा कहा जाता है कि अबराम अपने पिता की जगह लेंगे. अबराम के अंदर शाहरुख की छवि देखी जाती है और लोगों को लगता है कि शाहरुख की एक्टिंग की विरासत अबराम खान ही संभालेंगे.

Happy Birthday Abram Khan: शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम ने 1 साल की उम्र में किया था डेब्यू, फिल्म ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

लेकिन शायद ही ये बात आप लोगों को पता हो कि अबराम खान जब लगभग 1 साल के थे तब ही उन्होंने फिल्म हैप्पी न्यू ईयर (2014) में नजर आए थे. फिल्म जहां एंड होती है उसमें जब फराह खान अपनी टीम को इंट्रोड्यूस कराती हैं तो उसमें अबराम खान को भी दिखाया जाता है.

‘हैप्पी न्यू ईयर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

साल 2014 में आई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का निर्देशन फराह खान ने किया था जबकि इसका निर्माण गौरी खान ने किया था. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, विवान शाह, बमन ईरानी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आए थे. Sacnilk के अनुसार, फिल्म हैप्पी न्यूज का बजट 150 करोड़ था जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 397 करोड़ का बिजनेस किया था.

यह भी पढ़ें: Aryan Khan ने खत्म की ‘स्टारडम’ की शूटिंग, पूरी टीम के साथ खास अंदाज में मनाया ‘जश्न’, देखें Video

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button