Shah Rukh Khan Year 2023 Film Pathaan Jawan And Dunki Combined Total Collection Is Rs 2500 Crores Worldwide | Shah Rukh Khan के नाम रहा साल 2023, पहले ‘पठान’ फिर ‘जवान’ और अब ‘डंकी’ से खूब छापे नोट, जाने

Shah Rukh Khan 2023 Films Collection: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की हाल ही में फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म डंकी रिलीज हुई है. फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है लेकिन इसे प्रभास-स्टारर ‘सालार’ से कड़ा मुकाबला भी करना पड़ रहा है. फिलहाल शाहरुख खान की डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है लेकिन पहले वीकेंड के बाद इसकी कमाई में गिरावट भी देखी जा रही है. हालांकि इन सबके बावजूद शाहरुख खान ने इस साल पठान, जवान और अब डंकी जैसी हिट फिल्में दी हैं. चलिए जानते हैं शाहरुख खान की इन तीनों फिल्मों ने साल 2023 में कुल कितनी कमाया है.
शाहरुख की साल 2023 की रिलीज फिल्मों की कुल कमाई कितनी रही?
शाहरुख खान की इस साल तीन फिल्में रिलीज हुई हैं. पहली फिल्म साल की शुरुआत में पठान थी. इस फिल्म से किंग खान ने बड़े पर्दे पर चार साल बाद कमबैक किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर रही. इसके बाद शाहरुख खान की साल 2023 की दूसरी फिल्म जवान आई और इसने ‘पठान’ का ही रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया.
किंग खान की इन दोनों फिल्मों ने कुल मिलाकर 2200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. हालांकि क्रिटिकली और कमर्शयली शाहरुख खान की डंकी इन दोनों फिल्मों के मुकाबले काफी कमजोर साबित हो रही है. बावजूद इसके ये फिल्म वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है. ऐसे में शाहरुख की फिल्मों ने अब दुनिया भर में लगभग 2500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
‘डंकी’ ने सातवें दिन किया सबसे कम कलेक्शन
‘डंकी’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने घरेलू बाजार में रिलीज के सातवें दिन सबसे कम कलेक्शन किया है. 29.2 करोड़ से ओपनिग करने वाली किंग खान की डंकी ने सातवें दिन सिंगल डिजिट में कमाई की और इसका कलेक्शन 9.75 करोड़ रहा. इसी के साथ डंकी की सात दिनों की कुल कमाई 151.26 करोड़ रुपये हो गई है. बता दें कि डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा विक्की कौशल और बोमन ईरानी ने अहम रोल प्ले किया है.