shah rukh khan wished son Aryan khan as his dyavol vodka bags the most awarded new vodka of 2024 shah

Aryan Khan Vodka Got Awards: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने फिल्मों में एंट्री नहीं ली है. वे फिल्म मेकिंग में अपना हाथ आजमा रहे हैं, इसके अलावा वे अपना क्लोथिंग ब्रांड D’YAVOL चलाते हैं. इसके अलावा आर्यन डी’यावोल नाम का वोदका ब्रांड भी चलाते हैं. बहुत कम समय में उनका ये ब्रांड चल पड़ा और अब अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया है. ऐसे में पिता शाहरुख खान ने भी बेटे तो शाबाशी दी है.
आर्यन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि उनके D’YAVOL सिंगल एस्टेट वोदका को 2024 का सबसे ज्यादा अवॉर्ड दिया जाने वाला नया वोदका बन गया है. आर्यन ने अपने वोदके को प्रमोट करता हुआ एक पोस्टर शेयर किया है. इसमें लिखा है कि ये वोदका अब भारत, यूएई और ऑस्ट्रेलिया में भी अवेलेबल है.
पोस्टर में बताई गई वोदका की खूबियां
पोस्टर में आगे वोदके की खूबियां भी लिखी हैं. पोस्टर में लिखा है- ‘पोलैंड में 100 पर्सेंट विंटर गेहूं का इस्तेमाल करके अनाज से गिलास तक तैयार की गई, डी’यावोल सिंगल एस्टेट वोदका को बेजोड़ चिकनाई के लिए रेयर काले मोतियों के जरिए फिल्टर किया जाता है.’ इस पोस्ट के साथ कैप्शन में आर्यन ने लिखा- ‘ब्लैक इज द न्यू ब्लैक.’
शाहरुख खान ने दी बेटे को बधाई
शाहरुख खान ने बेटे आर्यन की इस कामयाबी पर उन्हें बधाई दी है. एक्टर ने आर्यन के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- ‘बधाई हो dyavolworkshop, अब शेल्फ में और जगह की जरूरत होगी.’
बड़े पर्दे पर एंट्री लेंगे आर्यन खान?
बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि कुछ फिल्म मेकर्स ने आर्यन खान को एक्टिंग के लिए अप्रोच किया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ टॉप मेकर्स और डायरेक्टर्स ने आर्यन खान को लॉन्च करने के लिए शाहरुख खान से बात की है.
ये भी पढ़ें: ऐक्ट्रेसेस में सबसे ज्यादा टैक्स भरती हैं करीना कपूर, जानें कम फिल्में करके भी कैसे करती हैं तगड़ी कमाई