मनोरंजन

Shah Rukh Khan Wear Ritu Kumar Green Shirt In Pathaan Besharam Song Prize Shocking

Shah Rukh Khan Shirt In Besharam Rang Song: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को हैरान किया है. बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली ‘पठान’ (Pathaan) रिलीज के तीन सप्ताह बाद भी सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म ‘पठान’ के साथ इसके गाने ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang Song) को लेकर भारी विरोध देखने को मिला. इस बीच इस गाने में शाहरुख खान मे एक ग्रीन कलर की प्रिंटेट शर्ट पहनी है, जिसकी कीमत बेहद कम है. 

‘बेशर्म रंग’ में शाहरुख ने पहनी महज इतनी सस्ती शर्ट

हाल ही में शाहरुख खान की एक नीली वॉच को लेकर काफी चर्चा हुई. हर कोई लाखों की कीमत वाली शाहरुख की इस ब्लू वॉच की कीमत को जानकार हैरान हुआ था. लेकिन इससे कहीं गुना हैरानी आपको ‘पठान’ फिल्म के पॉपुलर सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ में शाहरुख खान के जरिए पहनी गई ग्रीन प्रिंटेट शर्ट की कीमत जानकर होगी. दरअसल ‘बेशर्म रंग’ गाने में शाहरुख ने फेमस डिजाइनर रीतू कुमार की फुल स्लीव ग्रीन प्रिंटेट शर्ट पहनी है, जो विस्कोस क्रेप फैब्रिक में है.

रीतू कुमार की वेबसाइट पर शाहरुख खान की शर्ट की कीमत महज 9,200 रुपये बताई जा रही है. ऐसे में अब आप सोच सकते हैं की लाखों की कीमत वाली घड़ी पहनने वाले शाहरुख खान इतनी सस्ती शर्ट भी पहन सकते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर ये भी कहा जा रहा है कि इस शर्ट से ज्यादा महंगा तो मोबाइल फोन आता है. 

‘बेशर्म रंग’ हुआ सुपरहिट

‘पठान’ के बेशर्म रंग गाने (Besharam Rang Song) में बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भगवा बिकिनी को लेकर काफी बवाल गर्माया था. लेकिन इसके बाद भी ‘पठान’ (Pathaan) फिल्म का ये गाना सुपरहिट साबित हुआ है. इसके साथ ही दीपिका पादुकोण की ड्रेस के अलावा अब शाहरुख खान की ये शर्ट भी सुर्खियों में बनी हुई है. 

यह भी पढ़ें- Watch: Priyanka और Nick ने हाथो में हाथ थामे परफेक्ट वैलेंटाइन ईवनिंग की सेलिब्रेट, वीडियो में ब्लश करती नजर आईं एक्ट्रेस

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button