मनोरंजन

Shah Rukh Khan Twitter Ask Srk Session Fan Asked Should I See Pathan Or Go On Honeymoon

Shah Rukh Khan Reply To Fan: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर ‘पठान’ से कमबैक कर रहे हैं. ऐसे में उनकी एक्शन पैक्ड फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. अपने फेवरेट एक्टर को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेताब हो रहे हैं. आलम ये है कि फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग भी हो रही है और कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. इन सबके बीच फैंस एसआरके से ट्विटर पर फिल्म को लेकर सवाल भी कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि किंग ऑफ रोमांस भी अपने हर फैन के सवाल का जवाब दे रहे हैं.

शाहरुख खान से फैन ने पूछा पठान देखूं या हनीमून पर जाऊं?  
शाहरुख खान ने आज फर ट्विटर पर ‘आस्क एसआरके’ सेशन रखा. इस दौरान कई फैंस ने उनसे फिल्म को लेकर सवाल किए. वहीं एक फैन ने शाहरुख से मजेदार सवाल पूछा. फैन ने एसआरके को किए ट्वीट में लिखा, “ सर लास्ट वीक शादी हुई मेरी, पहले हनीमून पर जाऊ या पठान देखूं?

 

शाहरुख खान ने फैन के सवाल का दिया मजेदार जवाब
फैन के मजेदार सवाल का शाहरुख खान ने भी मजेदार जवाब दिया. एसआरके ने फैन के सवाल के जवाब में लिखा, “बेटा एक हफ्ता हो गया अभी तक हनीमून नहीं किया. अब अपनी पत्नी के साथ पठान देखने जाओ और इसके बाद हनीमून करो.”

 

पठान 25 जनवरी को होगी रिलीज
बता दें कि शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम किरदार निभात नजर आएंगें. ‘पठान’ बड़े पर्दे पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Riya Sen B’Day: रिया सेन का करियर इन विवादों ने किया बर्बाद, इंडस्ट्री से दूर आज जीती हैं ऐसी लाइफ



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button