मनोरंजन

shah rukh khan took back to back shots for devdas drunk scene co actor tiku talsania revealed

Shah Rukh Khan Drunked For A Scene: शाहरुख खान ने बॉलीवुड में कई आइकॉनिक रोल्स किए हैं. अपनी एक्टिंग, अपनी मुस्कुराहट और अपने हुनर के दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम बनाया कि दुनिया उन्हें बादशाह और किंग खान कहती है. पहली ही फिल्म ‘दीवाना’ (1992) से हिट फिल्म देने वाले शाहरुख खान ने काजोल, रानी मुखर्जी, करीना कपूर, प्रीति जिंटा, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय जैसी टॉप एक्ट्रेसेस के साथ पर्दे पर धमाल मचाया है.

किंग खान को लेकर खास बात ये है कि वे अपने फिल्मों के लिए काफी डेडीकेटेड रहते हैं. ये बात हम नहीं कह रहे, ये उनका स्टारडम कहता है और इसकी एक मिसाल ये है कि एक्टर ने अपनी एक फिल्म के लिए खूब शराब तक पी डाली थी. जी हां, शाहरुख खान को अपनी एक फिल्म में शराबी की एक्टिंग करनी थी और ये सीन बिल्कुल नैचुरल लगे इसके लिए एक्टर ने सच में शराब पी ली थी.

Devdas (2002) - IMDb

इस फिल्म के लिए पी थी शराब
जिस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने बैक-टू-बैक शॉट्स पिए थे, वो फिल्म संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ थी. इस फिल्म में शाहरुख खान देव के किरदार में दिखे थे जो पारो (ऐश्वर्या राय) के प्यार में शराबी बन गए थे. फिल्म में उनके को-एक्टर टीकू तल्सानिया ने डिजिटल कमेंट्री को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि शाहरुख ने सीन के लिए खूब शराब पी थी.

Devdas (2002) - IMDbDevdas (2002) - IMDb

‘आंखों में शराब दिखती नहीं है ना…’
टीकू तल्सानिया ने कहा- ‘हम दोपहर में चिलचिलाती धूप में शूटिंग कर रहे थे और वह एक के बाद एक रम के शॉट्स ले रहे थे. मैंने कहा आप क्या कर रहे हैं? हमें एक्ट करना होगा. तब शाहरुख खान ने उन्हें जवाब दिया, सर एक्टिंग तो हो जाएगी. आंखों में शराब दिखती नहीं है ना, उसका क्या.’ टीकू तल्सानिया ने ‘देवदास’ में शाहरुख खान की परफॉर्मेंस की काफी तारीफें भी कीं.

ये भी पढ़ें: तीसरा उमराह करने पहुंचीं हिना खान ने काबा शरीफ से शेयर की तस्वीरें, लिखा- ‘जब अल्लाह चाहता है तो सपने हकीकत बन जाते हैं’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button