Shah Rukh Khan Talks About The Pathaan Actress Deepika Padukone Know About Full Detail

Shah Rukh Khan And Deepika Padukone Trivia: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने जब भी एक साथ स्क्रीन शेयर की तो बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचाकर रख दिया. अब एक बार फिर से दोनों जनवरी में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ में जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. शाहरुख और दीपिका अपनी फिल्म का बहुत ही शानदार ढंग से प्रमोशन के लिए मशहूर है और जब इन दोनों की साल 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम (Om Shanti Om)’ आई थी तो दोनों कलाकारों ने फिल्म के प्रमोशन के लिए करण जौहर (Karan Johar) के शो ‘कॉफी विद करण (Koffee With Karan)’ में एक साथ मिलकर खूब मस्ती की और उस शो में शाहरुख ने दीपिका को लेकर काफी कुछ शेयर किया था.
शाहरुख खान का खुलासा
साल 2007 में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के दूसरे सीजन में जब शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक साथ पहुंचे तो करण जौहर ने एक्टर से पूछा कि एक्ट्रेस को देखकर कैसा महसूस होता हैं. करण जौहर की बात पर शाहरुख खान ने कहा कि ‘अपनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में दीपिका पादुकोण को देखते हुए मुझे एक बार ‘शिकारी चाचा’ के जैसा फील हुआ था.’
दीपिका पादुकोण ने शाहरुख को कहा सेक्सी
इसके बाद जब दीपिका पादुकोण से शाहरुख खान के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा कि ‘जब मैने शाहरुख की कुछ कुछ होता है देखी तो ग्यारह साल की थी और जब डीडीएलजे देखी तो आठ साल की और मैं उसी टाइम से उनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं और मुझे वो सबसे सेक्सी आदमी लगते हैं.’
अब एक बार फिर से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ में जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और दोनों की आने वाली फिल्म दर्शकों के लिए 25 जनवरी 2023 को फिल्मी पर्दे पर रिलीज की जाएगी. फैंस को इस फिल्म का काफी दिन से इंतजार है.