मनोरंजन

shah rukh khan pre birthday party hosted by son aaryan khan in dubai dances with suhana khan

Shah Rukh Khan Dances With Suhana Khan: शाहरुख खान ने 27 अक्टूबर को दुबई में अपने बेटे आर्यन खान का लग्जरी स्ट्रीटवियर ब्रांड D’YAVOL लॉन्च किया. इसके बाद उनके बेटे आर्यन खान ने अपने पिता के लिए दुबई में ही प्री-बर्थडे पार्टी रखी. इस दौरान आर्यन खान के अलावा सुहाना खान भी वहां मौजूद रहीं. प्री-बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान ने जमकर डांस किया जिसके वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं.

शाहरुख खान के वायरल वीडियोज में वे ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लू जैकेट पहने और हैट लगाए दिख रहे हैं. वे स्पीच देते और अपना सिग्नेचर पोज देते नजर आ रहे हैं. पार्टी में उन्हें अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर डांस करते देखा जा सकता है. वहीं एक वीडियो में वे अपनी बेटी सुहाना खान के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

सुहाना खान के साथ किया डांस
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन खान ने दुबई में शाहरुख के लिए ग्रैंड प्री-बर्थडे बैश रखा. इस दौरान वे सुहाना खान के साथ डांस करते और उनके बाल ठीक करते दिखे. वीडियो में सुहाना ग्रे ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इससे पहले एक और वीडियो सामने आया था जिसमें शाहरुख खान अपनी सास के साथ स्टेज पर झूमते दिखाई दिए थे.

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट
बता दें कि शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. वर्कफ्रंट पर शाहरुख खान आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म डंकी में नजर आए थे. अब वे किंग की तैयारी में जुटे हैं. इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान दिखेंगी. सुहाना किंग से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. इससे पहले वे नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म द आर्चीज में दिखी थीं. इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर भी नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने कंफर्म किया मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप, बोले- ‘अभी सिंगल हूं मैं’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button