Shah Rukh Khan Jaw Breaks Pathaan Worldwide Lifetime Collection Record Film Crosses Rs 1055 In 23 Days Know Collection

Jawan Break Pathaan Worldwide Record: शाहरुख खान की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘जवान’ ने देश ही नहीं विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी खूब गर्दा उड़ाया है. वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद भी शाहरुख खान की ‘जवान’ की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थम नहीं रही है. फिल्म लगातार एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. वहीं ग्लोबली अब ‘जवान’ ने किंग खान की ही इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
‘जवान’ ने वर्ल्डवाइड ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ा
एटली निर्देशित फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी ले आई. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बेहद तेजी से 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया था. वहीं अब ‘जवान’ ने शाहरुख खान की ही पठान का ओवसीज कलेक्शन का रिकॉर्ड फाइनली ब्रेक कर दिया है. दरअसल सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने वर्ल्डवाइड ‘पठान’ का 1055 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ ‘जवान’ साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. भारत में अब तक की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में जवान, गदर 2, पठान, बाहुबली 2, केजीएफ 2, दंगल, केजीएफ 2
जवान ने 23 दिनों में वर्ल्डवाइड पठान के कलेक्शन को दी मात
जवान ने रिलीज के 23 दिनों में पठान के 1055 करोड़ के वर्ल्डलाइड लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ा है. फिल्म ने भारत में लगभग 705 करोड़ (ग्रॉस) और विदेशों में 350 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ये फिल्म अब दुनियाभर में पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म और दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. यह दंगल से पीछे है. बता दे कि आमिर खान की दंगल ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1968.03 करोड़ की कमाई की थी.
‘जवान’ घरेलू बाजार में 600 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंची
घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर, जवान 587 करोड़ के 23 दिनों के कलेक्शन के साथ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है. इसने पहले ही ‘गदर 2’ और ‘पठान’ के भारतीय कलेक्शन को पछाड़ दिया है, और अब ये 600 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है.
वहीं शाहरुख खान एक साल में लगातार दो 1000 करोड़ की फिल्में देने वाले एकमात्र भारतीय अभिनेता हैं. अब साल की उनकी तीसरी फिल्म ‘डंकी’ क्रिसमस पर रिलीज़ के लिए तैयार है. उम्मीद है कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच देगी.
ये भी पढ़ें: –Animal: रणबीर कपूर ने फिल्म ‘एनिमल’ के लिए क्यों घटाई अपनी 50 फीसदी से ज्यादा फीस? वजह जानकर चौंक जाएंगे