Shah Rukh Khan Fans Comparing His Body To Hrithik Roshan Actor Gives Epic Reply

Shah Rukh Khan Ask Me Anything On Twitter: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये साल 2023 की शुरुआत में रिलीज होने वाली पहली बड़ी फिल्म है. फिलहाल शाहरुख अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. इस बीच शाहरुख खान ट्विटर के जरिए अपने फैंस से रूबरु हुए और उनके कई सवालों के मजेदार अंदाज में जवाब दिए.
ऋतिक संग बॉडी की तुलना पर क्या बोले शाहरुख
शाहरुख खान ने पिछले कुछ दिनों में बुधवार को तीसरी बार ट्विटर पर आस्क मी एनिथिंग सेशन किया है. इस दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान की दमदार बॉडी की तुलना ऋतिक रोशन से कर डाली. सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा, ‘ऋतिक आजकल अपनी बॉडी दिखा रहा आपको, चैलेंज कर रहा है डुग्गू. एक रिप्लाई दे दो उसे’. इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, ‘अरे बॉडी के लिए डुग्गू मेरी इंस्पिरेशन है’.
Arre Duggu is my inspiration for the body….!! https://t.co/iPMcirtxa5
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
57 की उम्र में शाहरुख ने ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को किया हैरान
शाहरुख खान ने पठान के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. इसकी झलक बेशर्म रंग और झूमे जो पठान गानों में देखी जा सकती है. 57 साल की उम्र में ऐसी बनाकर शाहरुख खान ने वास्तव में अपने फैंस को चौंका दिया है. हालांकि इससे पहले शाहरुख खान ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू ईयर के लिए ऐसी तगड़ी बॉडी बना चुके हैं.
चार साल बाद वापसी कर रहे शाहरुख खान
मालूम हो कि शाहरुख खान पठान से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इसमें उनके अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आएंगे. पठान में शाहरुख खान ने रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है और वह फिल्म में जबरदस्त एक्शन और स्टंट करते हुए नजर आएंगे जिसकी झलक टीजर में देखने को मिली चुकी है. दीपिका और शाहरुख की फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
शाहरुख खान की फिल्में
इसके अलावा शाहरुख खान के पास ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्में हैं, जो साल 2023 में एक के बाद एक सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. जवान फिल्म का निर्देशन साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली कर रहे हैं. वहीं, ‘डंकी’ के निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं, जो सुपरहिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं.