Maidaan vs Bade Miyan Chote Miyan box office collection day 12 ajay devgn akshay kumar films downfall

Maidaan vs Bade Miyan Chote Miyan: थिएटर्स में इन दिनों हिंदी फिल्मों की चाल ढीली नजर आ रही है. इस वक्त पर्दे पर ‘एलएसडी 2’, ‘मैदान’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘दो और दो प्यार’ जैसी हिंदी फिल्में मौजूद है. लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा नहीं बना पा रही है. ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जो 11 अप्रैल को ही थिएटर्स में रिलीज हुई है.
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 350 करोड़ रुपए के बजट में बनकर तैयार हुई है. लेकिन रिलीज के 12 दिन बाद भी फिल्म अपने बजट का एक चौथाई भी नहीं निकाल पाई है. सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 12वें दिन भी फिल्म की कमाई महज 1 करोड़ रुपए ही रही. फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये अब तक 56.55 करोड़ रुपए ही कमा सकी है.
‘मैदान’ की हालत भी खराब!
अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैदान’ भी थिएटर्स में खास कमाल नहीं कर पा रही है. फिल्म 250 करोड़ के बड़े बजट में बनी है और अब बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती दिख रही है. रिलीज के 12वें दिन तो फिल्म का कलेक्शन करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू सकी. शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो 12वें ‘मैदान’ ने महज 80 लाख रुपए का ही कारोबार किया और इसी के साथ फिल्म की अब तक की कुल कमाई 36.40 करोड़ रही.
स्टार्स का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स हैं. वे ‘स्काई फोर्स’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. वहीं अजय देवगन भी कई फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं, इनमें ‘औरों में कहां दम था’, ‘रेड 2’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्में शामिल हैं.