Salaar Box Office Collection Day 23 Prabhas Starrer Film Twenty Third Day Collection In India

Salaar Box Office Collctiion Day 23: प्रभास की फिल्म सालार ने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया. इस पैन इंडिया फिल्म ने अपनी धुआंधार कमाई से सभी को हैरान कर दिया था. साउथ के साथ-साथ इस क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म ने हिंदी बेल्ट में भी अच्छी कमाई की. ओपनिंग डे पर 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सालार ने इतिहास रच दिया था. लेकिन अब फिल्म की रफ्तार धीमी हो गई. हर दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये छापने वाली इस फिल्म की कमाई अब लाखों में सिमट आई है. ऐसे में अब 23वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है….
बॉक्स ऑफिस पर सालार की रफ्तार पड़ी सुस्त
शुरुआत के तीन हफ्तों तक नील प्रशांत की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे. अपनी शानदार कमाई से कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए भी. लेकिन अब फिल्म में कमाई भी गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं. तो आइए जानते हैं तीसरे शनिवार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की…
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के 23वें दिन पर महज 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.
- वहीं अब ‘सालार’ की 23 दिनों की कुल कमाई 402.9 करोड़ रुपये हो गई है.
वर्ल्डवाइड भी सुस्त हुई सालार
वहीं सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की फिल्म ने 22वें दिन सिर्फ 1.53 करोड़ रुपये ही कमा पाई है. वहीं कुल मिलाकर प्रभास की फिल्म का टोटल कलेक्शन दुनियाभर में 712.16 करोड़ रुपये हो गया है.
#Salaar WW Box Office
Despite new releases global star #Prabhas‘ #SalaarCeaseFire continues to MINT decent numbers.… pic.twitter.com/pzD2Ivek6F
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 13, 2024
साउथ की इन फिल्मों से है सालार को खतरा
वहीं सालार की घटती कमाई की एक वजह महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ भी है. 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई महेश बाबू की गुंटूर कारम ने पहले ही दिन 42 करोड़ की शानदार ओपनिंग की है. पहले दिन की कमाई के साथ फिल्म ने साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं गुंटूर कारम के अलावा ‘कैप्टन मिलर’ और ‘हनुमान’ जैसी फिल्में भी रिलीज हो चुकी हैं. इससे ‘सालार’ की कमाई पर असर पड़ सकता है.