मनोरंजन

Shah Rukh Khan Coffee Mug Price Worth 35 Thousand Know About Its Features

Shah Rukh Khan Coffee Mug: बॉलीवुड सितारे अपने लग्जीरियस लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. आलीशान घर से लेकर महंगी गाड़ियों का शौक इन सेलेब्स को होता है. बॉलीवुड सितारों के पास महंगी या कुछ हटके चीजें देखकर लोगों को भी उन्हें खरीदने का शौक हो जाता है. बॉलीवुड के किंग खान भी अपने लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उन्हें घड़ियों का बहुत शौक है. उनका घड़ियां का कलेक्शन बहुत बड़ा है. इसके साथ ही शाहरुख (Shah Rukh Khan) को महंगे कॉफी मग में कॉफी पीने की आदत है. ऐसे ही एक मग की वीडियो शाहरुख की वायरल हुई थी. शाहरुख जिस मग में कॉफी पीते नजर आए थे उसके फीचर और कीमत जानकर चौंक गए थे.

शाहरुख खान के इस महंगे मग की वीडियो साल 2017 में वायरल हुई थी. जिसमें वह कॉफी मग में कॉफी पीते नजर आ रहे हैं. वीडियो में ये मग ब्लैक कलर का नजर आ रहा है जिससे वह सिप लेते नजर आ रहे हैं.

मग की इतनी है कीमत
रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान के इस मग की कीमत करीब 35,862 रुपए है. ऑनलाइन इस मग को खरीदा जा सकता है. शाहरुख खान का ये मग आप भी खरीद सकते हैं,. 

ये है फीचर
शाहरुख खान के इस मग के फीचर की बात करें तो इसमें हीटर और एलईडी लाइटिंग है. इस मग की खास बात ये है कि इसमें आप कोई भी ड्रिंक डालकर उसे सेम टैम्पेचर पर 3 घंटे तक रख सकते हैं. बस आप इसे चार्ज करना होता है. इस मग का चार्जिंग कोस्टर होता है. इसके टैम्पेचर को कम और बढ़ाने के लिए बटन होता है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस है.

ये भी पढ़ें: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद Ranveer Singh के दीवाने हुए फैंस , एक्टर बोले- ‘लंबे-लंबे प्रेम पत्र..’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button