Russian Defence Official Profile Marina Yankina Died After Falling From 16th Floor

Russian Defence Official: रूस (Russia) के सेंट पीटर्सबर्ग में एक बहुमंजिला इमारत की 16वीं मंजिल से गिरकर रूसी रक्षा अधिकारी की मौत हो गई है. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी रक्षा मंत्रालय के वित्तीय सहायता विभाग का नेतृत्व करने वाली मरीना यांकिना (Marina Yankina) की बॉडी को सेंट पीटर्सबर्ग की सड़क पर एक राहगीर ने देखा था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन में रूस की आर्मी के लिए फाइनेंस डिपार्टमेंट में मरीना यांकिना प्रमुख थीं. द डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी जांच समिति और पश्चिमी सैन्य जिले ‘फोंटांका’ की प्रेस सेवा ने उनकी मौत की पुष्टि की है और उसके रहस्यमय ढंग से गिरने के संबंध में जांच शुरू कर दी है.
मरने से पहले पति को किया फोन
मरीना यांकिना का पर्सनल सामान बहुमंजिला इमारत की 16वीं मंजिल पर पाया गया. मीडिया आउटलेट मैश ऑन मोइका का हवाला देते हुए, मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि यांकिना ने पहले अपने पति को फोन किया और उन्हें सूचित किया कि वह क्या करने का इरादा कर रही हैं. साथ ही उन्होंने पुलिस को फोन करने के लिए भी कहा. कॉल के कुछ मिनट बाद, वह मृत पाई गई. वेस्टर्न आर्मी एरिया में शामिल होने से पहले, यांकिना ने फेडरल टैक्स सर्विस में काम किया था और सेंट पीटर्सबर्ग की प्रॉपर्टी रिलेटेड कमिटी के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया. ऐसा माना जाता है कि 24 फरवरी को रूस की तरफ से शुरू किए गए युद्ध के लिए फंडिंग को मजबूत करने के प्रयासों के केंद्र में वह मौजूद रही हैं.
पहले भी हो चुकी है कई की मौत
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान मरने वाले कई रूसियों में मरीना यांकिना का नया नाम जुड़ चुका है. उसकी मौत मेजर जनरल व्लादिमीर मकारोव के बाद हुई है, जो एक रूसी जनरल थे. उन्हें हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से सेना से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके कुछ दिनों के बाद वह संदिग्ध हालात में मृत पाए गए थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 26 दिसंबर को रूसी ड्यूमा के डिप्टी पावेल एंटोनोव की होटल की खिड़की से गिरने के बाद भारत में मौत हो गई थी. डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक रूसी ग्राउंड फोर्स के पूर्व प्रमुख अलेक्सी मैस्लोव की 25 दिसंबर को हॉस्पिटल में मौत हो गई थी, जबकि अलेक्सांद्र बुजाकोव, जिन्होंने एक दशक तक रूस के ‘एडमिरल्टी शिपयार्ड’ के प्रमुख के रूप में काम किया था. उनकी मौत 24 दिसंबर को हो गई थी.
ये भी पढ़ें:जब अकाल के वक्त यहां के लोगों ने खाना शुरू कर दिया था इंसानी मांस, पढ़िए ये कहां की बात है?