मनोरंजन

Shah Rukh Khan And Salman Khan Be Paid How Much To Bring Together In Tiger Vs Pathan Know Details Here

Salman Khan- SRK Salary For Tiger Vs Pathaan: हिंदी सिनेमा के दो सबसे बड़े और पावरफुल सुपरस्टार्स में शाहरुख खान और सलमान खान की गिनती होती है. दोनों की ही बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं और इनके फैंस इनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इन सबके बीच बॉलीवुड के इन दोनों सुपर स्टार्स को किस फिल्म में एक साथ लाना आसान नहीं है. केवल आदित्य चोपड़ा ही हैं जिन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान को ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में को-स्टार बनने के लिए तैयार किया.

ऐसे में हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि इतने बड़े प्रोजेक्ट में एक साथ इन दोनों सुपरस्टार्स को लाने के लिए कितना पेमेंट किया जाएगा. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं.

शाहरुख-सलमान को साथ लाने के लिए कितना किया गया भुगतान
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पठान वर्सेज टाइगर’ से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “यह शाहरुख की ‘पठान’ में सलमान के कैमियो को मिले दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स की वजह से हुआ. इससे पहले दोनों ने ‘करण अर्जुन’ और ‘हम आपके हैं सनम’ के बाद साथ आने के सभी ऑफर को ठुकरा दिया था. ‘पठान’ के बाद, आदि ने फिर से शाहरुख-सलमान को एक साथ आने का सुझाव दिया और इस बार वे दोनों तैयार हो गए लेकिन इस शर्त पर कि उनकी भूमिकाएं और फीस बराबर हों. फीस का मुद्दा पेचीदा है क्योंकि बजट का 200 करोड़ सुपरस्टार हीरोज को पे करने में जाएगा.”

क्या आदित्य शाहरुख-सलमान के साथ करेंगे प्रॉफिट शेयरिंग डील?
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे कहा,“सबसे समझदार सॉल्यूशन शाहरुख और सलमान दोनों के साथ एक प्रॉफिट-शेयरिंग डील करना है, जिससे उन्हें एकमुश्त भुगतान करने के बजाय बॉक्स ऑफिस प्रॉफिट का एक हिस्सा मिलता है, लेकिन आदि आमतौर पर अपने एक्टर्स के साथ प्रॉफिट शेयरिंग डील नहीं करते हैं. तो चलिए देखते हैं कि इस पे प्लान को कैसे सॉर्ट किया जाता है.’

ये भी पढ़ें:-‘अंकल थोड़ी तो मर्यादा रखो’…मौनी रॉय-सोनम बाजवा के साथ शर्टलेस होकर डांस करने पर ट्रोल हुए Akshay Kumar

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button