मनोरंजन

shah rukh khan 59th birthday revealed how he spend his special day with family solving abram issue to suhana clothes fitting | Shah Rukh Khan ने फैमिली संग कैसे बिताया 59वां बर्थडे? कहा

Shah Rukh Khan On His 59th Birthday With Family: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 59वां बर्थडे मनाया. उन्होंने अपनी फैमिली, दोस्तों और फैंस के साथ अपना ये खास दिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया. किंग खान ने बर्थडे पर अपने फैंस के लिए एक खास इवेंट भी रखा था जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनका बर्थडे उनकी फैमिली के साथ कैसा रहा.

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक फैन शाहरुख खान से पूछते हैं कि सुपरस्टार ने अपनी फैमिली से सबसे बड़ी चीज क्या सीखी है. इसपर जवाब देते हुए शाहरुख खान ने कहा- ‘मैं आज देर से उठा क्योंकि कल रात डिनर था. इसलिए मैं उठा और अपने छोटे बच्चे के साथ कुछ वक्त गुजारना पड़ा. उसकी अपनी प्रॉब्लम्स थीं.’

सुहाना खान के कपड़ों की फिटिंग्स थी गलत
शाहरुख खान ने आगे कहा- ‘उसका (अबराम) आई-पैड ठीक नहीं चल रहा था. टाइम लिमिट खत्म हो गई थी. पहले तो पासकोड ढूंढते रहे हम एक घंटा. फिर उसके बाद मेरी बेटी की दूसरी प्रॉब्लम थी. उनके कुछ आउटफिट्स ऐसे थे जो ठीक नहीं लग रहे थे. फिटिंग बिल्कुल गलत थी. तो मैं अपनी फैमिली से सीखता हूं कि जितने बच्चे होते हैं, उतना सब्र आदमी में बढ़ता है.’

Shah Rukh Khan ने फैमिली संग कैसे बिताया 59वां बर्थडे? कहा- 'अबराम का आई-पैड नहीं चल रहा था, सुहाना के कपड़े फिट नहीं थे

शाहरुख खान ने अपनी फैमिली से सीखा धैर्य
किंग खान आगे कहते हैं- ‘मेरे काम के लिए बहुत सारा धैर्य, बहुत सारा प्यार, बहुत सारी देखभाल है. किसी की भी कोई चीज ना चल रही हो तो मैं उसे ठीक करता हूं. मैं उनके लिए वहां मौजूद हूं, काम पर, घर पर या ऑफिस में. तो मुझे लगता है कि धैर्य एक ऐसी चीज है जो मैंने अपनी फैमिली से सीखी है.’

ये भी पढ़ें: Singham Again Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ही घटा ‘सिंघम अगेन’ का कलेक्शन, फिर भी अजय देवगन की फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button