भारत
Severe Mid Air Turbulence During Delhi Sydney Air India Flight Injured Seven Passengers

India Flight Turbulence: दिल्ली से मंगलवार (16 मई) को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बीच हवा में गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा, जिसके चलते सात यात्रियों को चोटें पहुंचीं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार (17 मई) को यह जानकारी दी. उड़ान के दौरान हवा के बहाव में अचानक बदलाव होने से विमान के झटके खाने को टर्बुलेंस कहा जाता है.
डीजीसीए ने बताया कि घायल यात्रियों को सिडनी पहुंचने पर इलाज दिया गया और किसी के अस्पताल में भर्ती होने की कोई सूचना नहीं मिली. फ्लाइट की पहचान AI-302 और विमान की पहचान B787-800 के रूप में हुई है. डीजीसीए ने यह भी बताया कि एयर इंडिया के केबिन क्रू की ओर से घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई थी.