मनोरंजन

Sequels Releasing in 2025 ajay devgn raid 2 hrithik roshan film war 2 baaghi 4 housefull 4 jolly llb 3

Sequels Releasing in 2025: साल 2025 की शुरुआत से ही सिनेमाघरों में एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. इस साल कई मोस्ट अवेटेड सीक्वल फिल्में भी पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं. इन फिल्मों का दर्शक पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. इस लिस्ट में अजय देवगन की रेड 2 से लेकर अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 तक शामिल हैं. 

रेड 2
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. ये फिल्म साल 2018 की क्राइम-एक्शन फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है. फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी लीड रोल में दिखेंगे. इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है.

Raid 2 (2025) - Movie | Reviews, Cast & Release Date in mumbai- BookMyShow

हाउसफुल 5
कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. फिल्म का टीजर सामने आ चुका है और अब फिल्म 6 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुश, अभिषेक बच्चन, जॉनी लीवर, सोनम बाजवा और नरगिस फाखरी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे.

Housefull 5 teaser: Akshay Kumar's laugh riot gets a killer twist this time  - India Today

वॉर 2
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ का फैंस को लंबे समय से इंतजार है. इस साल फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है. 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ का ये सीक्वल 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. ऋतिक रोशन के साथ फिल्म में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगे.

बागी 4
‘बागी’ के तीन पार्ट में धमाल मचाने के बाद टाइगर श्रॉफ अब ‘बागी 4’ में एक बार फिर एक्शन मोड में दिखाई देंगे. मेकर्स ने टाइगर का जबरदस्त पोस्टर शेयर किया है और फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है. ‘बागी 4’ इसी साल 5 सितंबर को थिएटर्स में आएगी.

Baaghi 4 (2025) - IMDb

जॉली एलएलबी 3
‘जॉली एलएलबी’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ की शानदार सक्सेस के बाद अब मेकर्स फिल्म का तीसरा सीक्वल लेकर आ रहे हैं. इस कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार और अरशद वारसी लीड रोल में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जॉली एलएलबी 3’, 19 सितंबर 2025 को पर्दे पर दस्तक देगी.

ये भी पढ़ें: Ajith Kumar Hospitalised: अस्पताल में एडमिट हुए अजित कुमार, एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ में हुए जख्मी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button