खेल
Semifinal में Team India लेगी NZ से पिछली हार का बदला, क्या AUS से होगा FINAL ?

<p>विश्व कप 2023 समापन की ओर बढ़ रहा है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. पहला सेमीफाइनल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया टॉप पर है और नूज़ीलैण्ड की टीम नंबर 4 पर है यानी हमें एक बार फिर 2019 वाली smeifinalist टीमों के बीच फिर से semifinal देखने को मिलेगा।</p>