Kajol Faced Miscarriage For Two Times Lost Her Memory Forgot Ajay Devgan In A Incident

Kajol Forgot Ajay Devgan: बॉलीवुड की टैलेंटेड और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाने वाली काजोल आज यानी 5 अगस्त को अपना 49वां बर्थडे मना रही हैं. काजोल ने 1992 में फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया और दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे से सलाम वेंकी तक एक्ट्रेस ने बेशुमार फिल्मों में काम किया. वहीं दूसरी तरफ काजोल की पर्सनल लाइफ में काफी परेशानियां रहीं.
काजोल ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए बताया कि अजय देवगन से उनकी मुलाकात ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी. जब काजोल अजय से पहली बार मिलीं तब वो पहले से किसी और को डेट कर रही थीं. हालांकि बाद में हालात बदले और अजय और काजोल की दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई.
दो बार हुआ एक्ट्रेस का मिस कैरेज
काजोल और अजय देवगन ने 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया लेकिन एक्ट्रेस के पेरेंट्स इसके लिए राजी नहीं थी. हालांकि बाद में दोनों ने शादी की. काजोल ने ये खुलासा भी किया कि जब वे ‘कभी खुशी कभी गम’ की शूटिंग कर रही थीं तब वे प्रेग्नेंट थीं. फिल्म को काफी कामयाबी मिली लेकिन काजोल का मिसकैरेज हो गया था जिसकी वजह से वे काफी परेशान थीं. इसके बाद भी काजोल को एक बार और मिस कैरेज के दर्द से गुजरना पड़ा.
अजय देवगन को भूल गई थीं काजोल
करण जौहर की फिल्म ‘ये लड़का है दीवाना’ की शूटिंग के दौरान एक गाने के सीन के लिए काजोल को साईकिल चलानी थी और काजोल इस दौरान मुंह के बल गिर गई थीं. इस हादसे के बाद एक्ट्रेस लंबे समय तक बेहोश रहीं. करण जौहर की मानें तो उस हादसे के चलते काजोल की यादाश्त चली गई थी और वे अजय देवगन को भी भूल गई थीं. उन्हें ये याद नहीं था कि अजय उनके पति हैं.
ये भी पढ़ें: Chandramukhi 2: ग्रीन साड़ी, घुंघराले बाल और तीखे तेवर में दिखीं कंगना रनौत, सामने आया फर्स्ट लुक