लाइफस्टाइल

Sawan 2023 These Mantra While Performing Jalabhishek In Sawan Shiv Ji

Sawan 2023: सावन में शिव पूजा को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. सावन में शिव भक्ति से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और भोलेनाथ आपकी सभी समस्याओं का अंत करते हैं. सावन में अभिषेक का मबहुत महत्व है. इस सावन आप कुछ बातों का विशेष ख्याल रखें. सावन में जल अभिषेक करते वक्त मंत्र जाप करना बहुत जरुरी है. आइये जानते हैं कौन से वो मंत्र है जिनका जाप अभिषेक करते समय करें.

सावन में करें इन मंत्रों का जाप

    • सावन में जलभिषेक करते वक्त आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए इस मंत्र 51 बार जाप करें. 
      ‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥’

  • कुंवारी कन्याएं मनचाहा वर पाने के लिए सावन के  व्रत जरुर रखें और जलाभिषेक करते  वक्त इन मंत्रों का जाप जरुर 11 बार करें. मंत्र है- ‘निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं। चिदाकाश माकाश वासं भजेऽहं’।।
  • करियर में ग्रोथ चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं तो पूरे सावन इस मंत्र का जाप रोजाना 111 बार करें. ‘ऊँ शं विश्वरूपाय अनादि अनामय शं ऊँ’
  • इस सावन सुख-समृद्धि और वैभव पाने के लिए हर शिवजी के अघोर मंत्र का रोज 11 बार जाप करें.  ‘ऊँ अघोरेभ्यो अथघोरेभ्यो, घोर घोर तरेभ्यः। सर्वेभ्यो सर्व शर्वेभ्यो, नमस्ते अस्तु रूद्ररूपेभ्यः’।
  • छात्र जो पढ़ाई कर रहें है, या जो शिक्षा के क्षेत्र में आगे जानें चाहते हैं इस सावन शिव जी इस मंत्र का 51 बार जाप करें. ‘  ऊँ शं शंकराय भवोद्भवाय शं ऊँ नमः’
  • शादीशुदा जिंदगी अच्छी चलें इसके लिए आप रोज इस मंत्र का 108 बार जाप जरुर करें. ‘ऊँ शिवाय नमः ऊँ’

तो आप भी इस सावन मास भोलेनाथ के इन प्रिय मंत्रों का जाप करें. जिससे आपकी सभी समस्याओं का अंत होना निश्चित है. इन मंत्रों का पूरे सावन भर जाप करने से आपकी सभी दुख-दर्द और तकलीफें दूर हो जाएगी और आपके दांपत्य जीवन में सुख-शांति आएगी और सावन में शिव जी की कृपा से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा, धन में वृद्धि होगी.

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया, जानें सही तारीख, मुहूर्त और भद्रा का समय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button