Savi a bloody housewife box office collection day 1 divya khosla kumar film collection less than mr and mrs mahi

Savi a bloody housewife box office collection day 1: दिव्या खोसला कुमार भले ही इंटस्ट्री की अच्छी फिल्म निर्देशक हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग को लोग खास पसंद नहीं करते हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि उनकी फिल्मों का कलेक्शन बता रहा है. अब दिल्या खोसला कुमार की फिल्म सावी ए ब्लडी हाउसवाइफ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कुछ समय पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसकी लोगों ने तारीफ की थी. अब अर्ली रिपोर्ट्स में जो कलेक्शन सामने आया है, वह निरास करने वाला है.
एडवांस बुकिंग भी नहीं रही अच्छी
सावी अ ब्लडी हाउसवाइफ का निर्देशन अभिनय देव ने किया है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी कुछ खास कमाई नहीं की है. वहीं सावी को लेकर यह प्रिडिक्शन भी किया गया था कि फिल्म पहले दिन एक करोड़ रुपये या इसके आसपास ही कमाई कर पाएगी. सावी में दिव्या खोसला कुमार के साथ अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं.
सावी का ओपनिंग डे कलेक्शन
सावी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार दिव्या खोसला कुमार की फिल्म ने पहले दिन शाम 7 बजे तक 0.89 करोड़ का कलेक्शन किया है. बता दें कि ये आंकड़े सुबह तक घट-बढ़ भी सकते हैं. दिव्या खोसला की फ्रंट कैमरा यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह यारियां 2 में नजर आई थीं. इस फिल्म ने भी कुछ खास कमाई नहीं की थी.
क्या है सावी की कहानी
सावी की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में दिव्या का इंटेंस लुक देखने को मिला है. फिल्म में दिव्या की जिंदगी में एक बड़ा हादसा हो जाता है और इसके बाद से उनकी जिंदगी बदल जाती है. सावी को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मुकेश भट्ट और टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है.