विश्व

PM Modi Interacts With Indian Community In Japan Hiroshima Watch Video

PM Modi In Hiroshima: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे पर हैं. इसके पहले क्रम में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वह जापान के हिरोशिमा में पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की. पीएम के साथ भारतीय समुदाय के लोगों की मुलाकात हिरोशिमा के एक होटल में हुई.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम से मिलने के बाद भारतीय समुदाय के सदस्यों ने कहा कि वो पीएम मोदी को अपने बीच पाकर बेहद उत्साहित हैं. पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के बच्चों के साथ भी खास बातचीत की. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक बच्ची ने उनसे मिलने के बाद बताया कि पीएम हमसे मिले और उन्होंने कहा कि वह भी हमसे मिलकर खुश हैं.

पीएम ने ली बच्चों के साथ सेल्फी 

प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “यादगार स्वागत के लिए मैं हिरोशिमा के भारतीय समुदाय का आभारी हूं.” पीएम मोदी हर विदेश यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मिलने का प्रयास करते हैं. उन्होंने अपने जापान पहुंचने की जानकारी भी ट्वीट कर दी. उन्होंने कहा, “जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मैं हिरोशिमा आया हूं. अलग-अलग देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करूंगा.” 

अपने दौरे से पहले उत्सुक दिखे PM 

पीएम मोदी ने तीन देशों की छह-दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान में कहा, “वह जी-7 देशों और अन्य आमंत्रित साझेदारों के साथ दुनिया के सामने मौजूद चुनौतियों और उनसे सामूहिक रूप से निपटने की जरूरत पर विचारों के आदान-प्रदान को लेकर उत्सुक हैं. 

9 मई से 21 मई तक हिरोशिमा में रहेंगे पीएम 

गौरतलब है कि पीएम मोदी मुख्य रूप से जी7 के वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 19 मई से 21 मई तक हिरोशिमा में रहेंगे, जिसमें उनके खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा समेत विश्व के सामने मौजूद चुनौतियों पर अपने विचार रखने की संभावना है.  

ये भी पढ़ें: Salman Rushdie: हमले के नौ महीने बाद सार्वजनिक स्थल पर दिखे सलमान रुश्दी, बोले- जान बचाने के लिए शुक्रिया



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button