भारत

Jairam Ramesh Tweet More Leaders From Ghulam Nabi Azad Party DAP Will Return To Congress

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इसी महीने के आखिर तक जम्मू-कश्मीर पहुंच जाएगी. इससे पहले गुलाम नबी आजाद की पार्टी के कई नेता कांग्रेस में वापसी कर चुके हैं. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के और नेताओं की वापसी के संकेत दिए हैं. इससे कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद की टेंशन बढ़ सकती है. 

जयराम रमेश ने सोमवार (16 जनवरी) को दावा करते हुए कहा, “गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी यानी डीएपी के और नेता मंगलवार (17 जनवरी) को कांग्रेस में लौट आएंगे.” कांग्रेस नेता ने भारत जोड़ो यात्रा को अपार समर्थन मिलने का दावा किया. उन्होंने कहा, “जम्मू से खबरों की अपेक्षा करें, 19 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के लिए सभी पूरी तरह तैयार हैं.”

 

19 तारीख को जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी यात्रा

जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “हम 19 तारीख की दोपहर में जम्मू में प्रवेश करेंगे और 20 तारीख को जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने 30 तारीख के लिए 23 पार्टियों को भारत जोड़ो में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है. इनमें से कितनी पार्टी आएंगी यह हमें नहीं पता.” 

 

DAP पर तंज कसते हुए दिया नया नाम

इससे पहले भी जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद की पार्टी पर तंज कसा था. जयराम रमेश ने गुलाम नबी की पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी को डिसअपियरिंग आजाद पार्टी बताया था. पूर्व एमएलसी निजामुद्दीन खटाना और गुलजार अहमद ने भी आजाद का साथ छोड़ दिया है. जयराम रमेश ने दोनों के इस्तीफे को शेयर किया है. उन्होंने इसी के साथ DAP पर तंज कसते हुए उसे डिसअपियरिंग आजाद पार्टी नाम दे दिया.

अब तक इन नेताओं ने साथ छोड़ा

गुलाम नबी आजाद को डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के गठन होने के 3 महीने बाद ही पार्टी में बड़ी टूट का सामना करना पड़ रहा है. निजामुद्दीन खटाना और गुलजार अहमद से पहले भी कई दिग्गज नेता पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. इन नेताओं में प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम ताराचंद, पूर्व मंत्री डॉ. मनोहर लाल और पूर्व विधायक बलवान सिंह का नाम भी शामिल है. ये तीनों दिग्गज नेता अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में वापसी कर चुके हैं. बता दें कि इन तीनों गुलाम नबी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था. 

ये भी पढ़ें-Collegium System: ‘कॉलेजियम में सरकार के भी हों प्रतिनिधि, ताकि…’, कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने CJI डीवाई चंद्रचूड़ को लिखी ये चिट्ठी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button