मनोरंजन

Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Worldwide Good Performance On Weekend With 68% Jump

Satyaprem Ki Katha BO Collection: कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ऑडियंस की तरफ से पॉजीटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. कार्तिक-कियारा की फिल्म ने अपनी रिलीज के दो दिनों के अंदर ही शानदार कमाई की है.

‘सत्यप्रेम की कथा’ वर्ल्डवाइड रिलीज की गई थी और बॉक्स अब इसने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ का नेट पर कर लिया है. कार्तिक और कियारा की फिल्म के लिए ये एक अच्छी शुरुआत थी. वहीं दूसरे दिन की बात करें तो वर्किंग डेज में आमतौर पर ऑडियंस काम रहती है. इसके तहत फिल्म की कमाई के 24% की गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की.

वीकेंड पर मिला 68% तक का उछाल
रिलीज का तीसरा वीकेंड था जो कि फिल्म के लिए अच्छा साबित हुआ और सुबह-सुबह ही फिल्म को 20% का उछाल मिला. इस तरह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ की तीसरे दिन का वर्ल्डवाइड क्लेक्शन 11.75-12 करोड़ रुपए हो सकता है क्योंकि तीसरे दिन फिल्म को 68% तक का उछाल मिला था. कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म इस वीकेंड के साथ 40-41 करोड़ की कमाई कर सकती है.

‘सत्यप्रेम की कथा’ की 4 दिन की कमाई

  • गुरुवार: 9.25 करोड़
  • शुक्रवार: 7 करोड़ (24% गिरावट)
  • शनिवार: 11.75 करोड़ (68% उछाल)
  • कुल: 28 करोड़ नेट

कार्तिक-कियारा के लिए फिल्म की अहमियत
बता दें कि सत्यप्रेम की कथा कार्तिक आर्यन की इस साल की दूसरी फिल्म है. इससे पहले वे कृति सेनन के साथ शहजादा में दिखाई दिए थे. वहीं कियारा आडवाणी के साथ वे दूसरी बार बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं. इससे पहले भूल-भूलैया 2 में दोनों को साथ देखा गया था. वहीं कियारा के लिए फिल्म ज्यादा मायने रखती है क्योंकि ये इस साल की उनकी पहली फिल्म है.

ये भी पढ़ें:

Tiku Weds Sheru की सक्सेस पार्टी में Avneet Kaur के साथ डांस फ्लोर पर खूब थिरकीं Kangana Ranaut, वीडियो वायरल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button