लाइफस्टाइल

Chanakya Niti | Chanakya Niti: जिन स्त्री-पुरुष के पास हैं ये 5 चीजें, हमेशा खुशहाल रहता है उनका जीवन

Chanakya Niti: चाणक्य ने कुछ ऐसे चीजों का ज्रिक किया है जिनका संबंध पिछले जन्म से जुड़ा है. चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य को उसके पिछले जन्म के कर्म के आधार पर वर्तमान जीवन में 5 ऐसे सुख मिलते है जिससे उसका जीवन सफल हो जाता है. आइए जानते हैं कौन से हैं वह पांच सुख.

भोज्यं भोजनशक्तिश्च रतिशक्तिर वरांगना।

विभवो दानशक्तिश्च नाऽल्पस्य तपसः फलम्॥

लाइफ पार्टनर – इस कलियुग में अच्छा पति या पत्नी पाना हर किसी के नसीब में नहीं होता. चाणक्य कहते हैं कि पिछले जन्म में अच्छे कर्म करने वालों को ही सुयोग्य जीवनसाथी मिलता है. जो सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर मृत्यु तक साथ निभाता है.

dharma reels

पैसों का मैनेजमेंट – अपने आज और भविष्य को सुरक्षित और सुखी बनाना है तो धन का सही उपयोग करने की बुद्धि जरुर होना चाहिए. धन सबके पास होता है लेकिन उसका सही तरीके से मैनेजमेंट करने की क्षमता हर किसी को नहीं मिलती. जो धन का सही उपयोग करना जानते हैं वह जवानी के साथ बुढ़ापे में भी खुशी-खुशी जीवन बिताते हैं.

दान का भाव – पाई-पाई जोड़कर रखना अच्छी आदत है लेकिन अच्छे और जरुरतमंद की मदद करना, दान की भावना होना जीवन को आनंदित बना देता है. दान से धन कम नहीं होता बल्कि दोगुना मिलता है.

पाचन शक्ति – चाणक्य कहते हैं कि वह लोग बहुत भाग्यशाली है जिनकी पाचन शक्ति अच्छी है. अच्छा भोजन खाना आनंद देता है लेकिन अगर उसे पचा नहीं पाए तो शरीर बीमरियों का डेरा बन जाता है. गंभीर रोग पैदा होने लगते हैं. ये ऐसा सुख है जो लंबे समय तक व्यक्ति तो ऊर्जावान और स्वस्थ रखता है. 

काम पर नियंत्रण – आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अच्छे काम शक्ति वाले इंसान भी भाग्यशाली होते हैं. जो व्यक्ति काम शक्ति पर नियंत्रण करना जानता है वह जीवन से सदा सुखी रहता है.

Chanakya Niti: तरक्की की राह में रोड़ा है व्यक्ति की 4 आदतें, इनसे दूर रहने वाले बनते हैं महान

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button