खेल

Sarfaraz Ahmed On Becoming Captain Of Pakistan Again Said That He Wants To Support Babar Azam PAK Vs NZ Test Series | क्या एक बार फिर पाकिस्तान टीम का कप्तान बनना चाहते हैं सरफराज़ अहमद? बोले

Sarfaraz Ahmed On Babar Azam: सरफराज अहमद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं, लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज को साल 2019 में कप्तानी से हटा दिया गया था. पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज अहमद ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. खासकर, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन शतक लगाकर काफी सुर्खियां बटोंरी. कराची टेस्ट के बाद एक पत्रकार ने सरफराज अहमद से सवाल किया कि क्या वह दोबारा पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनना चाहेंगे? जानिए विकेटकीपर बल्लेबाज ने इसका क्या जवाब दिया. 

फिर से कप्तान बनने के सवाल पर सरफराज अहमद ने क्या कहा?

सरफराज अहमद ने कप्तानी के सवाल पर कहा कि वह बाबर आजम को तब तक समर्थन देते रहेंगे, जब तक वह टीम के कप्तान हैं. उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर बाबर आजम का साथ देना मेरी जिम्मेदारी है. सरफराज अहमद ने कराची टेस्ट मैच के बाद कहा कि चयन समिति में बदलाव के बाद मुझे फिर से खेलने का मौका मिला. शाहीद अफरीदी ने मुझे फोन किया और कहा कि आप खेलेंगे. इसके बाद टीम से जुड़ा, नेट्स सेशन के दौरान बाबर आजम ने मेरे से कहा कि आप तैयार रहें, आप मैच खेल रहे हैं.

‘इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए फॉर्म के साथ-साथ फिटनेस काफी अहम’

news reels

सरफराज अहमद ने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि मुझे खेलने का मौका मिला. उन्होंने कप्तानी के सवाल पर कहा कि वक्त के साथ चीजें अच्छी होने लगी हैं. शाहीद अफरीदी ने मेरे साथ क्रिकेट खेला है, उन्होंने मुझे खेलते देखा है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि मेरा मानना है इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए फॉर्म के साथ-साथ फिटनेस काफी अहम है. अगर आप इंटरनेशनल लेवल पर खेल रहे हैं तो दोनों बेहद जरूरी है. अगर आपकी फॉर्म और फिटनेस सही है तो आप 40-42 साल की उम्र तक खेल सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस वक्त बाबर आजम टीम के कप्तान हैं, कप्तान का साथ देना मेरी जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें-

Muttiah Muralitharan: इस साल टूट जाएगा मुरलीधरन के सर्वाधिक वनडे विकेट का रिकॉर्ड? श्रीलंकाई दिग्गज के नाम हैं 534 ‘शिकार’

IND vs SL: 7 चौके और 9 छक्के, राजकोट में शतक जड़ सूर्यकुमार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button