sara ali khan and arjun Pratap bajwa linkup rumors rajasthan getaway pics viral

Sara Ali Khan Linkup Rumors: सारा अली खान एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं. उनकी मॉडल अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ लिंकअप की खबरें चर्चा में हैं. इन दिनों सारा अली खान की राजस्थान ट्रिप की फोटोज वायरल हो रही हैं. वहीं अर्जुन ने होटल जिम से फोटो शेयर की है. दोनों साथ में भले ही नजर नहीं आए हैं, लेकिन उनकी पोस्ट के बाद से दोनों के लिंकअप की खबरें चर्चा में हैं.
सारा अली खान ने शेयर की फोटो
सारा अली खान ने सनसेट एंजॉय करते हुए फोटो शेर की. इसी के साथ वो होटल के स्टाफ के साथ भी पोज देती दिखीं. वो डेजर्ट सफारी एंजॉय करती दिखीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की सेम लोकेशन ने लोगों को लिंकअप को लेकर हिंट दिया.
बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में दोनों के अफेयर की खबरें उड़ी थी. दोनों को केदारनाथ यात्रा पर देखा गया था. इस ट्रिप के दौरान की फोटोज दोनों ने अलग अलग शेयर की थी.
अर्जुन की बात करें तो वो फेमस मॉडल MMA फाइटर और बॉलीवुड इंसाइडर हैं. उन्होंने पहले अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज ब्लिंग में असिस्टेंट के तौर पर काम किया था.
इन फिल्मों में दिखेंगी सारा अली खान
सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म स्काई फोर्स में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के अपोजिट रोल में दिखेंगी. इसके अलावा वो फिल्म मेट्रो…इन दिनों में भी नजर आएंगी. वो एक अनटाइटल्ड स्पाई कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपोजिट रोल में नजर आएंगी.
बता दें कि सारा ने फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट रोल में थीं. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फिल्म वो फिल्म सिंबा में नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें- 12th Fail से लेकर सेक्टर 36 तक, विक्रांत मैसी की इन फिल्मों को देख डालें इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर