खेल

saqlain mushtaq of chief selector aqib javed may replace gary kirsten pakistan cricket team head coach

Gary Kirsten Replacement Pakistan Head Coach: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को घोषणा कर यह बताया कि गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान के वनडे और टी20 कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. कर्स्टन का यह फैसला तब आया है जब पीसीबी ने एलान किया था कि अब कोचों का टीम के चयन में कोई योगदान नहीं होगा. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 करीब आ रही है और पाकिस्तान के पास कोई कोच ही नहीं है. अब सवाल है कि आखिर अब कौन कर्स्टन की जगह पाक टीम का कोच बनेगा.

PCB के एक सूत्र ने बताया है कि, “अब परिस्थिति ऐसी है कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए पाकिस्तान टीम को अब नए व्हाइट बॉल कोच की जरूरत है. एक विकल्प यह है कि अजहर महमूद को अंतरिम हेड कोच के तौर पर फिलहाल नियुक्त कर दिया जाए. उनके अलावा चीफ सिलेक्टर आकिब जावेद या सकलैन मुश्ताक भी हेड कोच पद संभाल सकते हैं.”

सकलैन मुश्ताक पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके हैं. उन्हें सितंबर 2021 में टीम का अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया गया था और अगले एक साल में उनके अंडर पाक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था, इसलिए एक साल के लिए अंतरिम हेड कोच के तौर पर उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया गया था. सूत्र ने बताया है कि हेड कोच पद के लिए कई अन्य उम्मीदवार भी हैं और PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी जल्द ही सभी चयनित उम्मीदवारों से मुलाकात कर सकते हैं.

यह भी बता दें कि अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है कि आखिर गैरी कर्स्टन ने इस्तीफा क्यों दिया है. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज की ओर से भी कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है. मगर एक बड़े ICC टूर्नामेंट से पहले हेड कोच ना होना पाकिस्तान टीम के लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है. यह भी बता दें कि सकलैन मुश्ताक अपने करियर के चरम पर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ पर बहुत भारी पड़ते थे.

यह भी पढ़ें:

भारत-ऑस्ट्रेलिया समेत इन 5 टीमों में WTC फाइनल की टक्कर, नए समीकरण जानकर रह जाएंगे हैरान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button