मनोरंजन

suniel shetty birthday actor love story with mana shetty Married after 9 years of dating

सुनील शेट्टी को बॉलीवुड में काम करते हुए करीब 32 सल हो गए हैं. उन्होंने साल 1992 में फिल्म 'बलवान' से डेब्यू किया था.

सुनील शेट्टी को बॉलीवुड में काम करते हुए करीब 32 सल हो गए हैं. उन्होंने साल 1992 में फिल्म ‘बलवान’ से डेब्यू किया था.

सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी. सुनील की शादी माना शेट्टी से दिसंबर 1991 में हुई थी.

सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी. सुनील की शादी माना शेट्टी से दिसंबर 1991 में हुई थी.

बता दें कि माना का असली नाम मोनिशा कादरी हैं. वे एक मुस्लिम परिवार से संबंध रखती थीं. हालांकि सुनील से ब्याह रचाने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया.

बता दें कि माना का असली नाम मोनिशा कादरी हैं. वे एक मुस्लिम परिवार से संबंध रखती थीं. हालांकि सुनील से ब्याह रचाने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया.

सुनील ने पहली बार माना को एक पेस्ट्री शॉप पर देखा था. वे माना पर पहली नजर में ही दिल हार बैठे थे. पहले सुनील ने माना की बहन से दोस्ती की. इसके बाद वे माना के दिल तक पहुंचे.

सुनील ने पहली बार माना को एक पेस्ट्री शॉप पर देखा था. वे माना पर पहली नजर में ही दिल हार बैठे थे. पहले सुनील ने माना की बहन से दोस्ती की. इसके बाद वे माना के दिल तक पहुंचे.

माना और सुनील की पहली मुलाकात माना की बहन के जरिए ही हुई थी. कहा जाता है कि सुनील ने पहली मुलाकात में ही माना को प्रपोज कर दिया था. माना ने भी एक्टर का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया था.

माना और सुनील की पहली मुलाकात माना की बहन के जरिए ही हुई थी. कहा जाता है कि सुनील ने पहली मुलाकात में ही माना को प्रपोज कर दिया था. माना ने भी एक्टर का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया था.

माना और सुनील ने अपने दिल में एक दूसरे के लिए प्यार को महसूस किया था. लेकिन दोनों की फैमिली को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. क्योंकि सुनील का संबंध हिंदू धर्म से था जबकि माना का मुस्लिम धर्म से.

माना और सुनील ने अपने दिल में एक दूसरे के लिए प्यार को महसूस किया था. लेकिन दोनों की फैमिली को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. क्योंकि सुनील का संबंध हिंदू धर्म से था जबकि माना का मुस्लिम धर्म से.

सुनील और माना को अपनी फैमिली को मनाने में ही 9 साल लग गए. आखिरकार दोनों ने परिवार से मंजूरी मिलने के बाद 1991 में धूमधाम से शादी की थी.

सुनील और माना को अपनी फैमिली को मनाने में ही 9 साल लग गए. आखिरकार दोनों ने परिवार से मंजूरी मिलने के बाद 1991 में धूमधाम से शादी की थी.

शादी के बाद दोनों बेटी अथिया शेट्टी और बेटे अहान शेट्टी के पैरेंट्स बने. अथिया और अहान दोनों ने ही बॉलीवुड में काम किया. हालांकि दोनों को सुनील की तरह सफलता हाथ नहीं लगी.

शादी के बाद दोनों बेटी अथिया शेट्टी और बेटे अहान शेट्टी के पैरेंट्स बने. अथिया और अहान दोनों ने ही बॉलीवुड में काम किया. हालांकि दोनों को सुनील की तरह सफलता हाथ नहीं लगी.

Published at : 10 Aug 2024 04:21 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button