भारत

Sanjay Raut Said Now There Is No Issue In Maharashtra Politics Other Than Urfi Javed Clothes | ‘महाराष्ट्र की राजनीति में अब उर्फी जावेद के कपड़ों के अलावा कोई मुद्दा नहीं’

Sanjay Raut On Uorfi Jawed: उर्फी जावेद हमेशा ही मीडिया की लाइमलाइट में रही हैं. अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर उर्फी (Uorfi Dressing Sense) इन दिनों बीजेपी नेता चित्रा वाघ के साथ विवादों में हैं. वहीं अब उनको लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने टिप्पणी की है. राउत ने जावेद के बहाने बीजेपी (BJP) को निशाने पर लिया है.

संजय राउत ने कहा कि उर्फी जावेद को तब तक कोई नहीं जानता था जब तक कि बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने सार्वजनिक रूप से उनके छोटे कपड़ों के खिलाफ शिकायत नहीं की थी. पार्टी के मुखपत्र सामना के लिए अपने साप्ताहिक कॉलम ‘रोकटोक’ में संजय राउत ने लिखा है कि महाराष्ट्र की राजनीति इस हद तक जा चुकी है कि अब उर्फी जावेद के कपड़ों के अलावा कोई मुद्दा नहीं है.

‘गुस्सा केवल उनकी भगवा बिकनी के लिए था?’

संजय राउत ने अपने संपादकीय में लिखा कि संस्कृति के नाम पर उर्फी जावेद की बीजेपी की नैतिक पुलिसिंग से बचा जा सकता था. इसी के साथ, उर्फी जावेद के मुद्दे को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान से जोड़ते हुए राउत ने कहा, “क्या दीपिका पादुकोण के खिलाफ गुस्सा केवल उनकी भगवा बिकनी के लिए था? दीपिका पादुकोण ने जेएनयू जाकर छात्रों के विरोध का समर्थन किया, जिससे बीजेपी नाराज थी और अब उन्होंने दीपिका की बिकिनी को मुद्दा बना दिया, जबकि भगवा कपड़ों में बीजेपी के कई नेता कई अभद्र हरकतें करते हैं.” 

news reels

‘संदीप सिंह पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप’

संजय राउत ने आगे कहा कि जब हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था तब बीजेपी नेता ने केवल उर्फी जावेद के मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई. बता दें कि चित्रा वाघ की शिकायत के बाद उर्फी जावेद ने भी बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत दी थी. वाघ के खिलाफ सार्वजनिक क्षेत्र में अभिनेता को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने और आपराधिक धमकी के लिए शिकायत दर्ज की गई है. 

‘सड़कों पर खुलेआम अर्धनग्न औरत घूमती है’

4 जनवरी को बीजेपी नेता ने ट्विटर के जरिये उर्फी जावेद पर निशाना साधा. उन्होंने जावेद के ड्रेसिंग सेंस पर सवाल खड़े किए और पूछा कि क्या महिला आयोग इसके लिए कुछ करेगा या नहीं? वाघ ने ट्विटर पर लिखा, “सड़कों पर खुलेआम अर्धनग्न औरत घूमती है. खुद महिला आयोग इस पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है? ये विरोध उर्फी के खिलाफ नहीं है, बल्कि सार्वजनिक जगहों पर खुलेआम घूमने के रवैये के खिलाफ है. क्या महिला आयोग कुछ करेगा.. हां या ना..?”

ये भी पढ़ें- मकर संक्राति पर Jio की 5G सर्विस से जुड़े बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़, CM बघेल बोले- शिक्षा, स्वास्थ्य और कारोबार को मिलेगा बढ़ावा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button