मनोरंजन

Sanjay Dutt was taking the third phera of marriage and had called Salman Khan

Sanjay Dutt: बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त 65 साल की उम्र पार कर चुके हैं. वहीं उन्हें फिल्मी दुनिया में काम करते हुए करीब 43 साल हो गए हैं. संजय दत्त ने करीब 22 साल की उम्र में फिल्म ‘रॉकी’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे थे और आज तक वे फिल्म इंडस्ट्री में टिके हुए हैं.

संजय दत्त की फिल्में और एक्टिंग काफी चर्चा में रही हैं. वहीं एक्टर की पर्सनल लाइफ भी किसी से छिपी नहीं है. उनके कई अफेयर रहे हैं. जबकि एक्टर ने तीन-तीन शादी की. एक्टर ने अपनी एक शादी के दौरान तो तीसरे फेरे से ही एक सुपरस्टार को फोन लगा दिया था. ये किस्सा खुद उसी सुपरस्टार ने सुनाया था जिसे ‘संजू बाबा’ ने कॉल किया था.

तीसरा फेरा लेते-लेते संजय ने सलमान को किया था कॉल

अपनी शादी के दौरान तीसरा फेरा लेते हुए संजय दत्त ने सलमान खान को फोन लगा दिया था. बता दें कि संजय दत्त और सलमान खान के बीच गहरी दोस्ती है. बॉलीवुड गलियारों में आज भी दोनों की पक्की दोस्ती की मिसाल दी जाती है. इस बात का इससे बढ़िया उदाहरण क्या होगा कि संजय ने शादी के दौरान फेरों के खास पलों के बीच सलमान को फोन लगा दिया था.


एक बार सलमान खान पत्रकार रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में पहुंचे थे. तब उन्होंने ये किस्सा सुनाया था. सलमान ने कहा कि संजय दत्त ने मुझे शादी के लिए कन्वेंस किया था. आगे सलमान ने बताया कि, एक दिन उनका फोन आया और कहा कि मेरी शादी हो रही है. मैंने कहा सच में क्या? बाबा फिर से आप शादी कर रहे हैं? तब संजू ने कहा कि तीसरा फेरा चल रहा है. फिर सलमान ने कहा कि मुझे उन्होंने तीसरे फेरे से फोन कर दिया था. 

संजय दत्त और सलमान खान का वर्कफ्रंट 

बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो आखिरी बार वे फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे जो कि सुपरहिट रही थी. हाल ही में एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू की है. वहीं संजय दत्त की फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई है. इससे पहले एक्टर ने हाल ही में अपने बर्थडे के मौके पर अपकमिंग फिल्म ‘KD’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड छोड़ रहे हैं आमिर खान! रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट पर रो पड़े एक्टर, देखें वीडियो



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button