Sania Mirza Husband Shoaib Malik Second Marriage With Sana Jawed Got Trolled | सना जावेद संग निकाह की तस्वीरें शेयर कर ट्रोल हुए शोएब मलिक, यूजर्स बोले

Shoaib Malik Trolled: सानिया मिर्जा के पति व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपनी एक पोस्ट से सभी को चौंका दिया है. शोएब ने सानिया संग तलाक की खबरों के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह कर लिया है. क्रिकेटर ने अपने निकाह के बाद की कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की हैं, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
शोएब मलिक ने सना जावेद संग किया निकाह
शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उसमें उनके साथ एक्ट्रेस सना जावेद नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों एक दूसरे को पकड़क खड़े हुए हैं. शोएब इस दौरान ऑफ व्हाइट शेरवानी में दुल्हा बने नजर आ रहे हैं. वहीं सना गोल्डन ड्रेस में हेवी ज्वैलरी पहने दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं. कपल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘अल्हमदुल्लिाह और हमने तुम्हें जोड़ी में बनाया है.
निकाह की तस्वीर शेयर करने के बाद ट्रोल हुए शोएब मलिक
अब अपने इस निकाह की तस्वीरों को शेयर करते हुए शोएब मलिक यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. उनकी पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर जमकर शोएब को ट्रोल कर रहे हैं. एक दूसरे ने कमेंट कर लिखा है कि- ‘ये क्या चल रहा है क्या मैं ख्वाब देख रही हूं’. एक और यूजर ने लिखा-‘ कितने जोड़े भाई’. एक और यूजर ने लिखा- ‘जोड़ी अरे कितनी जोड़ी बनेगी…2,3 या 4’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘कितनी जोड़ी हैं भाई आपकी’. इसके अलावा और भी तमाम यूजर्स शोएब को तीसरी शादी करने पर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो सना जावेद को भी खरी-खोटी सुना रहे हैं.
शोएब ने सना जावेद संग रचाई तीसरी शादी
बता दें कि, शोएब मलिक की ये तीसरी शादी है. सानिया मिर्जा से पहले उन्होंने क्रिकेटर आयशा सिद्दीकी से शादी की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2010 में सानिया मिर्जा से दूसरी शादी की थी. वहीं, शोएब ने एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी कर ली है. वहीं, सना जावेद की भी ये दूसरी शादी है. शोएब से पहले उन्होंने पाकिस्तानी सिंगर उमैर जसवाल संग निकाह किया था.
पिछले कई दिनों से शोएब और सानिया की तलाक की खबरें सामने आ रही थी. शोएब मलिक के परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक शोएब और सानिया ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है. हालांकि, दोनों ने अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक दोनों अपने बेटे इजहान की कोपेरेटिंग करेंगे.
यह भी पढ़ें: Fighter Runtime: ऋतिक रोशन की फाइटर को CBFC से मिला UA सर्टिफिकेशन, जानें कितने घंटे की होगी फिल्म