टेक्नोलॉजी

Samsung On 4th January Will Launch Samsung Galaxy F04 Know The Specification

नए साल पर स्मार्टफोन कंपनियां एक के बाद एक कई मोबाइल फोन लांच करने वाली हैं. इस बीच अगर आप भी नए साल पर अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदना की सोच रहे हैं. लेकिन बजट कम होने की वजह से खुद को रोक रहे हैं तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल, कोरियन कंपनी सैमसंग भारत में इस साल का पहला स्मार्टफोन महज दो दिन बाद लांच करने वाली है. सबसे खास जो इस स्मार्टफोन की रहने वाली है वो है इसकी कीमत. ये मोबाइल फोन बजट रेंज में लांच होगा और कम कीमत वाले लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. सैमसंग 4 जनवरी को F सीरीज के तहत सैमसंग गैलेक्सी F04 को लॉन्च करेगा. जानिए मोबाइल फोन की स्पेसिफिकेशन क्या होंगी. 

मोबाइल के स्पेक्स

सैमसंग गैलेक्सी F04 में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्पले मिलेगी. ये मोबाइल फोन मीडियाटेक P35 प्रोसेसर पर काम करेगा और 8GB रैम के साथ आएगा.  ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये एंड्राइड 12 पर काम करेगा. फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी F04 के रियर साइड पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा डेप्ट कैमरा हो सकता है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है. सैमसंग गैलेक्सी F04 में 5000mah की दमदार बैटरी मिल सकती है. मोबाइल फोन यूएसबी टाइप सी चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. 

कीमत

live reels News Reels

बता दें सैमसंग का ये फोन Galaxy F04e का री ब्रांडेड वर्जन होगा. तब कंपनी ने F04e स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया था. ऐसे में माना जा रहा है कि कम्पनी सैमसंग गैलेक्सी f04 को भी एक से ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. इस मोबाइल फोन की कीमत 8,000 रुपये से 9,000 रुपये के बीच हो सकती है.

कम कीमत में ये फोन भी हैं बेस्ट

अगर आपका बजट कम है तो आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी सस्ते मोबाइल फोन खरीद सकते हैं. पोको c31, मोटरोला G32, मोटरोला E40 आदि स्मार्टफोन को आप 10,000 रुपये से कम की कीमत में घर ला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Playstore पर सभी ऐप सेफ नहीं होते… इस तरह करें असली-नकली में पहचान 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button