टेक्नोलॉजी

Samsung May Launch The Galaxy Xcover 7 Rugged Phone In India

सैमसंग ने Galaxy Xcover 6 Pro स्मार्टफोन को इसी साल जून में यूरोप में लॉन्च किया था, लेकिन कंपनी ने इस फोन को इंडिया में इसे पेश नहीं किया था, लेकिन अब साउथ कोरिया बेस्ट टेक कंपनी सैमसंग Galaxy Xcover 7 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और जानकारी मिली है कि सैमसंग Galaxy Xcover 7 को इंडिया में भी लॉन्च कर सकती है. वहीं सैमसंग के Galaxy Xcover 7 फोन से जुड़े कुछ लीक्स हाल ही में सामने आए हैं. जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.

टिपस्टर का दावा BIS की साइट पर लिस्ट हुआ फोन

GizmoChina की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग Galaxy Xcover 7 को इंडिया में लॉन्च करेगा. इसके लिए GizmoChina ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया है कि Galaxy Xcover 7 को ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैण्डर्ड की साइट पर मॉडल नंबर SM-G556B नंबर पर देखा गया है. 

 



 

Samsung Galaxy Xcover 7 के स्पेसिफिकेशन 

Galaxy Xcover 7 के लीक हुए रेंडर से पता चला है कि इसमें सामने की तरफ एक वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एक सिंगल रियर कैमरा और साइड में एक एक्सकवर फिजिकल बटन होगा. यह बटन यूजर्स को जरूरी ऐप या पुश-टू-टॉक फीचर लॉन्च करने या किसी दूसरे फंक्शन को यूज करने के लिए इस बटन को यूज कर पाएंगे.

इस बीच, अफवाह है कि स्मार्टफोन MIL-STD-810H जैसे सैन्य मानकों का भी पालन करेगा और धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग के साथ आएगा. स्मार्टफोन की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि यह डाइमेंशन 6100 प्लस चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो 8GB रैम द्वारा समर्थित होगा. Samsung Galaxy Xcover 7 के एंड्रॉइड 14 चलाने की उम्मीद है.

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin

यह भी पढ़ें : 

Black Friday Sale : स्मार्टफोन्स से लेकर होम एप्लायंस तक मिल रहा भारी डिस्काउंट, यहां उठा सकते हैं ब्लैक फ्राइडे सेल का फायदा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button