Samsung Galaxy S23 Series Will Launch On 1 Feb Know Price And Specification Details

Samsung Galaxy S23 Series: कोरियन कंपनी सैमसंग एक फरवरी को बाजार में S23 सीरीज लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज को लेकर लोग उत्सुक हैं क्योंकि ये एक प्रीमियम सीरीज होगी और इसमें कई जबरदस्त फीचर्स मिलने का दावा किया जा रहा है. S23 सीरीज के तहत कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23 प्लस और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को लॉन्च करेगी. इस बीच इन तीनों ही स्मार्टफोन की कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई है. जानिए कितने में आप इन स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे.
कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S23 के बेस मॉडल की कीमत करीब 79,999 रुपये हो सकती है. वहीं, इससे पहले जो रिपोर्ट सामने थी उसके मुताबिक बेस मॉडल के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 85,000 रुपये हो सकती है. सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस की कीमत करीब 89,999 रुपये हो सकती है जबकि गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की कीमत 1,14,999 रुपये हो सकती है. ध्यान दें, स्टोरेज ऑप्शन के हिसाब से कीमत में बदलाव संभव है. सटीक जानकारी मोबाइल फोन के लांच होने के बाद ही सामने आएगी.
ऐसे कर सकते हैं प्री-बुकिंग
News Reels
सैमसंग ने S23 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है. आप स्मार्टफोन को 1,999 रुपये देकर अपने लिए प्री बुक कर सकते हैं. प्री बुकिंग पर आपको 5,000 रुपये तक का कैशबैक कंपनी की ओर से प्रदान किया जाएगा. सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज स्मार्टफोन की पहली ऐसी सीरीज है जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस ग्लास को लेकर दावा किया जाता है कि ये कंक्रीट और डामर जैसी सतह पर भी मोबाइल के गिरने पर उसे बेहतर प्रोटेक्शन देता है.
जल्द लॉन्च होंगे वनप्लस के ये दो स्मार्टफोन
सैमसंग के बाद 7 फरवरी को चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस बाजार में दो नए स्मार्टफोन वनप्लस 11 5G और वनप्लस 11R को लॉन्च करेगी. इन दोनों ही स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी और 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. कीमत के लिहाज से देखें तो वनप्लस 11 5G, वनप्लस 11R की तुलना में महंगा होगा और इसमें आपको अच्छा कैमरा और प्रोसेसर मिलेगा.