मनोरंजन

Bollywood Celebs Top Extra Marital Affairs Akshay Kumar Govinda Aamir Khan

Celebs Extra Marital Affairs: बॉलीवुड की रंग-बिरंगी दुनिया में कलाकार बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी रंगीन मिजाज के रहते हैं. बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने शादीशुदा होते हुए भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाया.

जब स्टार्स की पत्नियों को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबर हुई तो उनके बीच खूब लड़ाई झगड़े हुए. जबकि एक कलाकार की पत्नी तो पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते कोर्ट पहुंच गई थीं. आइए आज ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में जानते हैं.

अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा

अक्षय-गोविंदा से आमिर तक, इन स्टार्स ने दिया पत्नियों को धोखा, पराई औरत से जमकर लड़ाया इश्क

अक्षय कुमार ने साल 2001 में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी की थी. हालांकि इसके बावजूद प्रियंका चोपड़ा संग उनका अफेयर चर्चा में रहा था. अक्षय और ट्विंकल ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इसी बीच दोनों का अफेयर शुरू हो गया था. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बाद में अक्षय की पत्नी ट्विंकल ने अक्षय के प्रियंका संग काम करने पर रोक लगा दी थी.

गोविंदा और रानी मुखर्जी

अक्षय-गोविंदा से आमिर तक, इन स्टार्स ने दिया पत्नियों को धोखा, पराई औरत से जमकर लड़ाया इश्क

गोविंदा की शादी साल 1987 में सुनीता आहूजा से हुई थी. हालांकि शादी के कई सालों के बाद गोविंदा का मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चला था. ‘हद कर दी आपने’ फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें आई थी. टाइम्स नाऊ नवभारत की रिपोर्ट के मुतबिक गोविंदा अपना घर छोड़कर रानी के साथ रहने लगे थे. हालांकि जल्द ही वे रानी से ब्रेकअप करके वापस अपने घर आ गए थे.

कुमार सानू और मीनाक्षी शेषाद्री
80 और 90 के दशक में मीनक्षी शेषाद्री बॉलीवुड में चर्चा में थी. वहीं 90 के दशक में कुमार सानू अपने गानों से खूब पॉपुलर हुए. इन दोनों कलाकारों का नाम भी एक दूसरे से जुड़ चुका है जबकि कुमार सानू पहले से शादीशुदा थे. एक इंटरव्यू में कुमार के सेक्रेटरी ने यह खुलासा किया था कि कुमार सानू मीनाक्षी शेषाद्रि को डेट कर रहे थे. 

नागार्जुन और तब्बू

अक्षय-गोविंदा से आमिर तक, इन स्टार्स ने दिया पत्नियों को धोखा, पराई औरत से जमकर लड़ाया इश्क

मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेता नागार्जुन की शादी साल 1992 में अमाला अक्किनेनी से हुई थी. हालांकि बाद में नागार्जुन का नाम एक्ट्रेस तब्बू संग खूब सुर्ख़ियों में रहा था. ‘आज तक’ की एक रिपोर्ट की मानें तो 10 साल तक दोनों का अफेयर चला. फिर साल 2012 में दोनों अलग हो गए थे. 

प्रभु देवा और नयनतारा

अक्षय-गोविंदा से आमिर तक, इन स्टार्स ने दिया पत्नियों को धोखा, पराई औरत से जमकर लड़ाया इश्क

प्रभु देवा का नाम साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा संग जुड़ चुका हैं. दोनों के अफेयर की खबरों से प्रभु देवा की एक्स वाइफ को बड़ा झटका लगा था. प्रभु देवा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने के चलते रामलथ ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

धनुष और श्रुति हासन

अक्षय-गोविंदा से आमिर तक, इन स्टार्स ने दिया पत्नियों को धोखा, पराई औरत से जमकर लड़ाया इश्क

साउथ के एक्टर धनुष और अभिनेत्री श्रुति हासन के अफेयर की खबरें भी आ चुकी हैं. हालांकि श्रुति अफेयर से हमेशा इनकार करती रहीं. उन्होंने धनुष को अपना अच्छा दोस्त बताया था. एक फिल्म के सेट से दोनों के अफेयर की बरों ने तूल पकड़ा था जबकि उस समय धनुष शादीशुदा थे. उनकी शादी साल 2004 में ऐश्वर्या रजनीकंत से हुई थी. हालांकि जनवरी 2022 में दोनों ने अलग होने का ऐलान कर दिया था.

आमिर खान और फातिमा सना शेख

अक्षय-गोविंदा से आमिर तक, इन स्टार्स ने दिया पत्नियों को धोखा, पराई औरत से जमकर लड़ाया इश्क

अक्षय-गोविंदा से आमिर तक, इन स्टार्स ने दिया पत्नियों को धोखा, पराई औरत से जमकर लड़ाया इश्क

दो शादी कर चुके आमिर खान ने अपनी दूसरी बीवी किरण राव से साल 2021 में तलाक ले लिया था. इसके बाद उनका नाम अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ काफी चर्चा में रहा. यह भी कहा गया कि आमिर और किरण के तलाक की वजह फातिमा ही है. हालांकि फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘पहले मैं इस सब बातों से प्रभावित होती थी. मुझे बुरा लगता था. क्योंकि मैंने कभी भी इतने बड़े लेवल पर इस तरह की किसी भी चीज का सामना नहीं किया है. अजनबियों का एक झुंड, जिनसे मैं कभी नहीं मिली, मेरे बारे में बातें लिख रहे हैं. वे यह भी नहीं जानते कि इसमें कोई सच्चाई है या नहीं.’

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने इस अंदाज में दी केकेआर को आईपीएल की जीत की बधाई, बोले- ‘मेरी टीम, मेरे चैम्प और मेरे स्टार्स’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button