टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy F54 Smartphone on Discount 2000 Rupees Specifications and Features know here

Samsung Galaxy F54 Smartphone on Discount: सैमसंग ने हाल ही में अपना नया फोन Samsung Galaxy F55 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसकी लॉन्चिंग के तुरंत बाद कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए F54 फोन की कीमत में कटौती की है. इससे पहले साल की शुरुआत में भी इस फोन की कीमत में 5 हजार रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं अब एक बार फिर कंपनी ने इस पर 2 हजार रुपये की कटौती करने का फैसला किया है. 

Samsung Galaxy F54 स्मार्टफोन को पिछले साल जून महीने में लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के वक्त इस फोन की कीमत 29 हजार 999 रुपये थी. इस साल फरवरी में 5 हजार रुपये की कटौती करने के बाद फोन की कीमत 24 हजार 999 रुपये रह गई थी. वहीं अब 2 हजार रुपये कम होने के बाद आप फोन को 22 हजार 999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Samsung Galaxy F54 के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग का ये स्मार्टफोन स्टारडस्ट सिल्वर और मेट्योर ब्लू कलर में आता है. इस फोन में आपको 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो कि 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा. यह मोबाइल फोन Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करता है. 

फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का OIS कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. इसके अलावा मोबाइल फोन में 6000 एमएएच की बैटरी 25 वॉट के चार्जर के साथ आपको मिलेगी. 

हाल ही में कंपनी ने Samsung Galaxy F55 फोन लॉन्च किया है, जो कि तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस फोन का पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB के साथ आता है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है. 8GB RAM और 256GB के साथ आने वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. इसके अलावा फोन के तीसरे 12GB RAM और 256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है.

यह भी पढ़ें:-

Free Fire Max Redeem Codes Today: 1 जून 2024 के पक्के रिडीम कोड्स, फ्री रिवॉर्ड्स के लिए तुरंत फॉलो करें ये प्रोसेस 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button