bollywood film zanjeer changed amitabh bachchan life dharmendra rajkumar dev anand rejected know the story

Zanjeer Film Changed Amitabh Bachchan Life: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस आज भी करोड़ों की संख्या में हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग तरसते रहते हैं. मेगास्टार की एक्टिंग ने कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है. बिग बी अदाकारी की अमिट छाप लोगों के दिलों में सदियों तक जिंदा रहने वाली है. अभिनेता में हिंदी, बंगाली, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, अंग्रेजी समेत 200 से ज्यादा फिल्में करने के बाद आज भी वही उत्साह बरकरार है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘जंजीर’ एक ऐसी फिल्म थी, जिसने बिग बी की किस्मत बदलकर रख दी थी. चलिए इस फिल्म से जुड़े किस्से आपके बताते हैं.
जब अमिताभ ने लगातार दीं फ्लॉप फिल्में
70 के दशक की शुरुआत में अमिताभ ने कई फ्लॉप फिल्में दीं, जिनमें प्यार की कहानी, रेशमा और शेरा, संजोग, बंसी बिरजू, एक नजर, रास्ते का पत्थर जैसी मूवीज शामिल हैं. उस वक्त अमिताभ की सिर्फ एक फिल्म बॉम्बे टू गोवा सफल रही थी. उस दौरान अमिताभ बच्चन खुश नहीं थे, जब तक एक फिल्म ने पूरी तरह से उनकी किस्मत नहीं बदल दी थी. वह फिल्म जंजीर थी, जिसे प्रकाश मेहरा ने निर्देशित किया था. 11 मई 1973 को रिलीज हुई इस फिल्म ने अमिताभ के करियर के सूखे को खत्म किया था.
जंजीर के लिए नहीं थे पहली पसंद
जंजीर फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि सोवियत संघ में भी सुपरहिट रही थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में 17 करोड़ की कमाई की. खबरों की माने तो इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन पहली पसंद नहीं थे. पहले इस फिल्म में धर्मेंद्र और मुमताज लीड रोल निभाने वाले थे. लेकिन बाद में धर्मेंद्र ने इस फिल्म को छोड़ दिया, जिसके बाद निर्देशक ने अन्य सितारों से संपर्क किया. जंजीर के लिए प्रकाश मेहरा देव आनंद, राज कुमार और दिलीप कुमार तक के पास गए, लेकिन सभी ने मना कर दिया. फिर बाद में सलीम-जावेद की जोड़ी ने फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया.
मुमताज ने भी छोड़ दी थी फिल्म
इस फिल्म के लिए अमिताभ का नाम फाइनल होने के बाद अब बारी थी हीरोइन की. पहले तो मुमताज को फिल्म में लिया गया था, लेकिन उन्होंने करियर की बजाय शादी को चुनते हुए फिल्म छोड़ दी. अब प्रकाश मेहरा के सामने हीरोइन को लेकर संकट था. उस वक्त जया बच्चन प्रकाश मेहरा के साथ ही एक दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं. जब निर्देशक ने उनको कहानी के बारे में बताया तो वह फिल्म करने के लिए राजी हो गईं.
अमिताभ से ज्यादा प्राण की थी फीस
जब जंजीर की शूटिंग चल रही थी, उस वक्त अमिताभ बच्चन के लिए कहा जा रहा था कि वह फिल्म लाइन में एक असफल शख्स हैं. उस दौर में प्राण बड़े और दिग्गज कलाकार थे, जो कि फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा पैसे चार्ज करते थे.
यह भी पढ़ें: ‘बेख्याली’ से ‘खैरियत’ तक, आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं अरिजीत सिंह के ये टॉप 10 गानें