खेल

WTC Final Against India Is Our Grand Final And Then Our Season Basically Starts Again Says Nathan Lyon

India vs Australia, WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह ऐतिहासिक मैच लंदन के द ओवल मैदान पर होगा. दोनों ही टीमों इस मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं. इस अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने मैच को लेकर अहम बयान दिया है.

35 साल के नाथन लियोन ने अपने बयान में यह कहा कि उनकी टीम के लिए जितनी एशेज सीरीज महत्वपूर्ण है, उतना ही यह फाइनल मुकाबला. बता दें कि WTC फाइनल मैच के बाद कंगारू टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 16 जून से 5 मैचों की एशेज सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के शुरू होने का इंतजार दोनों देशों के क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं.

नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलियाई प्रेस को दिए अपने बयान में कहा कि जी हां बिल्कुल हम एशेज खेलने जा रहे हैं. लेकिन उससे पहले हमें एक और बड़ा मुकाबला खेलना है. यह एक ग्रैंड फिनाले की तरह है और यह एशेज सीरीज की ही तरह काफी महत्वपूर्ण भी है. इसीलिए हम काफी खुश हैं क्योंकि हम अपनी योजना में सफल रहे.

भारत में जो हुआ आपके पास उसे भुलाने का मौका

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फरवरी-मार्च में भारत का दौरा किया था, जिसमें 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. इसी को लेकर नाथन लियोन ने अपने बयान में आगे कहा कि फाइनल मुकाबले का हिस्सा होना काफी शानदार है. यह हम सभी के लिए काफी स्पेशल है. मुझे पता है कि सभी ऑस्ट्रेलियाई फैंस एशेज सीरीज के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन वह इस मुकाबले के लिए भी तैयार हैं. इस मैच के जरिए हम भारत दौरे पर जो कुछ हुआ उसे भुला सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: धोनी का मुरीद हुआ ये पाकिस्तानी दिग्गज, तारीफ में कहा- यह आईपीएल ‘धोनीमेनिया’ के लिए…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button