UP उत्तराखंड पर अगले 4 दिन भारी, इन 18 राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ड | Today weather rain in Delhi flood and rain in UP Uttarakhand Indian Meteorological Department for 4 days


यूपी उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी पड़ सकते हैं. इन चार दिनों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई इलाकों में बाढ़ और तूफान का भी खतरा है. भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन दो राज्यों के अलावा 18 अन्य राज्यों में भी मौसम विभाग ने मध्यम से लेकर भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. आईएमडी के इस अलर्ट को देखते हुए खासतौर पर उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में पुलिस, प्रशासन के साथ आपदा राहत टीमों को सतर्क रहने को कहा गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों मंडल में भूस्खलन के भी आसार हैं. इसके अलावा नदियों में अचानक तेजी से पानी बढ़ने की वजह से बाढ़ की भी आशंका जाहिर की गई है. हालात को देखते हुए इन दोनों जिलों के साथ देहरादून में भी 30 सितंबर तक संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के भी अधिकांश जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है.
दिल्ली एनसीआर में भी बारिश का अलर्ट
खासतौर पर शुक्रवार और शनिवार मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. इससे कई इलाकों में बिजली गिरने का भी खतरा है. भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर, चुरु, उरई से लेकर पुरुलिया तक मानसून की ट्रफ लाइन बन रही है. इसके चलते संबंधित इलाकों में भारी बारिश के साथ तूफान आने की भी संभावना है. इसका असर दिल्ली एनसीआर पर भी पड़ेगा. यहां भी अगले चार दिनों तक हल्की से माध्यम बारिश हो सकती है. कुछेक स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें
18 राज्यों में अलर्ट पर आपदा राहत टीमें
आईएमडी के अधिकारियों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में भी भारी बारिश हो सकती है. कुछ यही स्थिति पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बन रही हैं. संबंधित राज्यों में प्रभावित इलाकों में अधिकारियों व आपदा राहत टीमों को इस बारिश को देखते हुए अलर्ट कर दिया गया है.