मनोरंजन

Salman Khan Threatening Email Case Big Update Mumbai Police Got Connection From UK Mobile Number ANN

Salman Khan Death Threat: सलमान खान को हाल ही में एबीपी न्यूज के ‘दुर्दांत ऑपरेशन’ के दौरान जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद सलमान के ऑफिस में एक धमकी भरा ईमेल भी भेजा गया था. इन धमकियों को देखते हुए पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा भी काफी टाइट कर दी थी वहीं पुलिस धमकी भरे ईमेल मामले की भी जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने अब नया खुलासा किया है.

सलमान को मिले धमकी भरे ईमेल का मिला यूके कनेक्शन
दरअसल पुलिस को सलमान खान को भेजे गए धमकी भरे ईमेल का यूके से लिंक मिला है. हालांकि जिस ईमेल के जरिए सलमान को मेल भेजा गया था, उसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. पुलिस को पता चला है कि धमकी भरा मेल यूके में एक मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है. वहीं अब पुलिस इस डेवलेपमेंट के बाद उस शख्स का पता लगा रही है जिसके नाम पर फोन नंबर दर्ज है.

पुलिस ने सलमान के फैंस को किया उनके घर के बाहर बैन
 इन सबके बीच सोमवार को खबर आई थी कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ सुपरस्टार को ई-मेल के जरिए धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. बांद्रा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. मुंबई में सलमान के घर के  बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं फैंस को भी सलमान के घर के सामने भीड़ न लगाने के लिए कहा गया है.

सलमान को धमकियों से नहीं है कोई डर!
जहां सलमान खान को लगातार धमकी मिल रही हैं तो वहीं ई टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एक्टर के करीबी दोस्त ने बताया था, “सलमान इन धमकियों से लापरवाह हैं या लापरवाह होने की एक्टिंग कर रहे हैं ताकि उनकी फैमिली परेशन ना हो. इस फैमिली के हम-साथ-साथ-है रूल का सबसे अच्छा हिस्सा ये है कि कोई भी अपने डर को चेहरे पर नहीं दिखाता है. बाहर से सलीम साहब (सलमान के पिता सलीम खान) बहुत शांत रहते हैं लेकिन पूरे परिवार को पता है कि सलीम साहब की इस धमकी से रातों की नींद उड़ गई है.”

ये भी पढ़ें:-इरफान पठान के बेटे ने Jhoome Jo Pathaan गाने पर लगाए ठुमके, शाहरुख बोले- ये तुमसे ज्यादा टैलेंटेड…

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button