मनोरंजन

Salman Khan Spoke About Why He Living In Galaxy Apartment Read Here

Salman Khan Galaxy Apratment: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कालाकरों का जब भी जिक्र किया जाए तो उसमें सलमान खान (Salman Khan) का नाम जरूर शामिल होगा. अपनी कमाल की एक्टिंग और दरियादिली के लिए सलमान खान काफी जाने जाते हैं. बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार होने के बावजूद सलमान दो कमरों के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट रहते हैं. ऐसे में हर कोई ये जानता है कि आखिर इतने अमीर होने के बाद भी सलमान अन्य फिल्मी कलाकारों की तरह किसी बंगले या विला में क्यों नहीं रहते हैं, आइए इस बारे में जानते हैं. 

क्यों बंगले में नहीं रहते हैं सलमान खान

लंबे अरसे से सलमान खान मुंबई के ब्रांदा स्थिति दो कमरों के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हुए आ रहे हैं. इस अपार्टमेंट में सलमान खान अपनी पूरी फैमिली माता पिता, दो भाई और उनके बच्चों के साथ रहते हैं. साल 2019 में सलमान खान ने रजत शर्मा के शो आपकी अदालत में शिरकत की थी. इस दौरान सलमान से ये सवाल पूछा गया कि वह इतने रईस होकर भी वह दो कमरों के गैलेक्सी अपार्टमेंट में क्यों रहते हैं. इस पर सलमान खान ने बताया कि ‘उनके वालीद यानी पिता सलीम खान ज्यादा मूव नहीं करना चाहते हैं.

वो एक कमरे से दो कमरों तक लेफ्ट टर्न और राइट टर्न, एक विंडो और सुबह शाम बालकनी में वक्त बिताना पसंद करते हैं. मुझे भी अपना घर काफी पसंद है और जो चीज मेरी लाइफ में आती हैं, मुझे अच्छी लगती हैं और जिनसे मुझे लगाव, वो मुझे से ज्यादा जल्दी छूटती नहीं हैं, वो बात अलग है कि वो मुझे खुद छोड़ कर चली जाती हैं. रहने के लिए तो अलग रह जाएं लेकिन लगाव ज्यादा है.’ 

‘किसी का भाई किसी की जान’ का धमाल जारी

हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ रिलीज हुई है. आलम ये है कि बॉक्स ऑफिस पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) धमाकेदार कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रिलीज के 3 दिन में सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 68.17 करोड़ का कारोबार कर लिया है. 

यह भी पढ़ें- Sarath Babu Health Update: साउथ एक्टर सरथ बाबू की हालत गंभीर, हैदराबाद के अस्पताल में हैं भर्ती

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button