मनोरंजन

Salman Khan Spoke About On Ott Content And Demand Of Censorship Read Here | सलमान ख़ान ने की OTT पर सेंसरशिप की डिमांड, बोले

Salman Khan On Ott Content: सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन कलाकारों में शुमार हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस हैं. सलमान की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है, जिसके चलते अक्सर भाईजान का नाम अक्सर चर्चा का विषय बनता रहता है. हाल ही में सलमान खान (Salman Khan) ने एक अवॉर्ड्स शो के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जिसमें सलमान ने ओटीटी कटेंट को लेकर खुलकर बात की है. सलमान ने बताया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए सेंसरशिप की काफी जरूरत है. 

ओटीटी को लेकर बोले सलमान 
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुपरस्टार सलमान खान से ओटीटी कंटेट को लेकर सवाल पूछा गया. जिस पर दंबग खान ने बेबाक अंदाज में जवाब दिया. सलमान ने कहा है कि- ‘मुझे लगता है कि ओटीटी पर सेंसरशिप बेहद जरूरी है. ये गाली गलौज, अशलीलता और इंटीमेट सीन्स पर पाबंदी लगनी चाहिए. 15 से लेकर 16 तक के बच्चे भी कहीं न किसी इसे देखते हैं. अगर आपकी बेटी हो और वो ये सब देखे तो आपको कैसा लगेगा. मेरे हिसाब से इसके लिए सेंसरशिप का इंतजाम किया जाना चाहिए. साफ सुथरा कंटेट रहेगा तो और भी कई गुना ज्यादा चलेगा और लोग इसे देखना पसंद करेंगे.’ इस तरह से सलमान खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म व्लेगैरटी को लेकर अपनी राय रखी है. मालूम हो कि सलमान से पहले कई सेलेब्स भी इसी मुद्दे पर अपनी आपत्ति जता चुके हैं. 

जल्द सिनेमाघरों में धूम मचाएंगे भाईजान
लंबे वक्त से फैन सलमान खान की फिल्मों की थिएटर रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) में भाईजान के कैमियो ने फैंस का पैसा वसूला कराया. अब सलमान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की जान रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. बता दें कि 21 अप्रैल को सलमान की किसी का भाई किसी जान सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

यह भी पढ़ें-कभी टॉप एक्ट्रेस पसंद नहीं करती थीं Manoj Bajpayee का लुक, अभिनेता के मुंह पर कह दी थी ऐसी बात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button