Salman khan security enhanced outside galaxy apartment after baba siddique shot dead

Salman Khan Security Enhanced: एनसीपी लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शनिवार शाम (12 अक्टूबर) को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनके अपार्टमेंट के बाहर में सुरक्षाकर्मी तैनात नजर आ रहे हैं.
कल देर रात सलमान खान लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. एक्टर को जैसे ही बाबा सिद्दीकी के निधन की खबर मिली वे बिग बॉस की शूटिंग बीच में छोड़कर अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान भी उन्हें टाइट सिक्योरिटी के साथ देखा गया था.
बाबा सिद्दीकी के करीबी थे सलमान खान
बता दें कि सलमान खान और बाबा सिद्दीकी एक-दूसरे के काफी क्लोज थे. दोनों को कई बार साथ में पोज देते देखा गया है. बाबा सिद्दीकी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी सलमान के साथ काफी तस्वीरें हैं जो दोनों के बीच की दोस्ती को जाहिर करता है.
आज शाम सुपुर्द-ए-खाक होंगे बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी की बॉडी का पोस्टमार्टम हो चुका है. आज शाम उन्हें फैमिली और करीबियों के बीच 8 बजकर 30 मिनट पर मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
जब सलमान खान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग
14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो बाइक सवार लोगों ने फायरिंग की थी. पुलिस ने इस मामले में विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात में गिरफ्तार किया था. इसके अलावा एक आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने सलमान खान और अरबाज खान के बयान भी दर्ज किए थे.
ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की हत्या, शूटिंग छोड़ हॉस्पिटल पहुंचे सलमान खान