मनोरंजन
Salman Khan Pooja Hegde Shehnaaz Gill Palak Tiwari Look Stylish On The Promotion Of Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan At Kapil Sharma Show | KKBKKJ के प्रमोशन पर Salman Khan

‘किसी का भाई किसी की जान’ की टीम का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है. देखते ही देखते सलमान खान के फैन्स ने ट्रेलर को वायरल कर दिया है. अपने सीटी-मार डायलॉग्स और एक्शन सीक्वेंस के साथ, सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर फुल-ऑन मसाला एंटरटेनर लाने का वादा किया हैं. इसी के साथ अब स्टार्स ने प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. बीते दिन सलमान खान, पूजा हेगड़े सहित फिल्म की स्टार कास्ट में द कपिल शर्मा शो में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे.